MY SECRET NEWS

8 trains including Rajya Rani will soon run from Rani Kamlapati station instead of Bhopal.

  • रानी कमलापति स्टेशन के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने रेलवे उठा रहा यह कदम
  • नई व्यवस्था से नए भोपाल के करीब 3 लाख यात्रियों को मिलेगी मामूली राहत

भोपाल। रेलवे प्रशासन कुछ ट्रेनों का संचालन भोपाल स्टेशन की जगह अब रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से शुरू करने की तैयारी में है। इसका सबसे ज्यादा फायदा नए भोपाल की कुछ कॉलोनियो की बजाय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के ठेकेदार को होगा।

जिन ट्रेनों के शिफ्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। उसके मुताबिक, भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, ग्वालियर इंटरसिटी, विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कुल 8 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इनके चलने के समय में परिवर्तन होगा या नहीं, रेलवे ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है। रेलवे इस प्रस्ताव पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। अगर अध्ययन में यात्रियों की डिमांड अधिक पाई गई और आरकेएमपी स्टेशन पर नया पिट लाइन बनने के बाद संचालन में दिक्कत नहीं हुई, तो ट्रेनों की शिफ्टिंग कर दी जाएगी। रेल अधिकारियों के अनुसार, इन आठ ट्रेनों से प्रतिदिन करीब 12,000 यात्री एक तरफ से यात्रा करते हैं।
हालांकि इस नई व्यवस्था से आंशिक तौर पर नर्मदापुरम रोड, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, गुलमोहर, बावड़िया कला में रहने वाले करीब 2.5 लाख यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

भोपाल स्टेशन से ये 8 ट्रेनें होंगी शिफ्ट

  • 19323/19324 भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर इंटरसिटी
  • 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी
  • 22161/22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
  • 14813/14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 19711/19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
  • 19303/19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
  • 12711/12712 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
  • 61631/61632 भोपाल-बीना मेमू
Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0