सेंट जॉन चर्च गोविंदपुरा में प्रीस्ट वेलफेयर संडे के रूप में बनाया गया

सेंट जॉन चर्च गोविंदपुरा में प्रीस्ट वेलफेयर संडे के रूप में बनाया गया

St. John’s Church built in Govindpura as Priest Welfare Sunday

भोपाल ! राजधानी में क्रिसमस महोत्सव का शुभारंभ सेंट जॉन चर्च गोविंदपुरा में हुआ,चर्च में दूसरे रविवार में विषेश प्रार्थना की गई,

St. John's Church built in Govindpura as Priest Welfare Sunday

वहीं सेंट जॉन चर्च के फादर अनिल मार्टिन ने बताया कि,क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है,आज हम सभी ने परमेश्वर पिता को धन्यवाद दिया,साथ ही प्रीस्ट वेलफेयर संडे के रूप में बनाया गया,प्रीस्ट संडे इसलिए मनाया गया कि,जो भी चर्चिच कलीसिया में पास्टर है, जो गरीबों की सुधि लेते हैं,और जो धर्म प्रचारक हैं,जिन्होंने अपना जीवन सेवा भाव के लिए समर्पित किया हैं,ऐसा ही सेवा भाव से वो फादर,सिस्टर,प्रीस्ट एवं बिशप बनते हैं,जो लोगों के लिए सेवा,प्रार्थना और सुधि लेते हैं,

St. John's Church built in Govindpura as Priest Welfare Sunday

जो यीशु मसीह ने हमें शिक्षा दी है,उसको अपने द्वारा पूरे संसार को चरित्रात करते हैं,वह हमारे ऐसे धर्मगुरु है,जो हमारे हर खुशी एवं दुखों की सुधि लेते हैं,ऐसे हमारे धर्मगुरु की तरक्की,विकास और उनके जीवन के लिए आज हमने प्रीस्ट वेलफेयर संडे मनाया

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें