CSK ने दर्ज की सीरीज की तीसरी जीत, केकेआर को दो विकेट से हराया; ब्रेविस और शिवम चमके
कोलकाता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 विकेट से हराया. इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग टूट गई है. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था.जिसे चेन्नई ने 20वें ओवर में 2 विकेट रहते चेज कर लिया. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं और 7 मई की रात की हार के बाद केकेआर के भी उनमें शामिल होने की पूरी संभावना है. नूर ने झटके चार विकेट, ब्रेविश ने खेली ताबड़तोड़ पारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 179 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. रहाणे ने 33 गेंदों की पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं आंद्रे रसेल ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 21 बॉल पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने नाबाद 36 और सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 26 रनों का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हासिल हुई. इसके जवाब में उतरी सीएसके ने उर्विल पटेल (11 गेंद 31 रन), डेवाल्ड ब्रेविश (25 गेंद 52 रन ) और शिवम दुबे (45 रन 40 गेंद) की पारी के दम पर इसे चेज कर लिया. धोनी 17 रन पर नाबाद लौटे. इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद रहे. नूर ने 4 विकेट झटके थे. नूर अहमद ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मैन ऑफ द मैच कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में 23 दिनों बाद कोई मुकाबला अपने नाम किया। चेन्नई के लिए इस मैच में हीरो स्टार स्पिनर नूर अहमद रहे, जिन्होंने कोलकाता के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और अंत में चेन्नई ने इसे 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए इस सीजन ये तीसरी जीत है। तो वहीं कोलकाता इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। नूर ने इस मुकाबले में अपने फिरकी का जादू बिखेरा और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ अहमद पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उसके बाद इस स्टार गेंदबाज ने पर्पल केक को लेकर पड़ा बयान दिया है। KKR vs CSK: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद नूर अहमद ने दिया बड़ा बयान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अहमद ने कहा, "हमारे लिए ये एक बहुत ही शानदार जीत है। हम एक टीम के रूप में मुकाबला जीते हैं और इस वजह से बहुत खुश हूं। डेवाल्ड ब्रेविस ने बहुत ही बेहतरीन खेल और जिस तरह से हमने अंत में मैच को फिनिश किया वो बहुत ही शानदार था। मेरा ध्यान पर्पल कैप पर था लेकिन टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और ये चीज मेरे काम आई। अंगकृष रघुवंशी की विकेट आज की सबसे पसंदीदा विकेट है।" Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 7