MY SECRET NEWS

एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश मार्गदर्शिका की जारी, प्रवेश निरस्त होने पर 60 दिन में खाते में पहुंचेगी राशि

जबलपुर कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र को यदि किसी कारण से प्रवेश निरस्त करना पड़ता है, तो उसका भुगतान किया गया शुल्क वापस होगा। कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया निरस्त करने के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। पंजीकृत मोबाइल पर छात्र के मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके आधार पर प्रवेश निरस्त होगा। सिर्फ यही नहीं इसकी ऑनलाइन पावती भी आएगी। छात्र का शुल्क प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के 60 दिवस के बाद खाते में पहुंच जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश मार्गदर्शिका में यह साफ किया है। 25 से कम संख्या तो नहीं दें प्रवेश     कॉलेज चलो अभियान के नोडल डॉ. अरुण शुक्ल ने कहा कि प्रवेश और प्रवेश निरस्तीकरण को लेकर मार्गदर्शिका में सारी जानकारी स्पष्ट है। कक्षा 12वीं की परीक्षा में पूरक विद्यार्थियों के लिए सीएलसी राउंड में खाली सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल उन्हें इंतजार करना होगा। स्व वित्तीय मद से संचालित होने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है उन्होंने अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष में यदि विद्यार्थियों की प्रवेश संख्या 25 या इससे अधिक है, तभी नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। विभाग ने साफ किया है कि इससे कम संख्या होने पर आगामी सत्र में प्रवेश न दिया जाए। इसी तरह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए विभाग ने न्यूनतम प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 10 रखी है। यदि इससे कम छात्र प्रवेश लेते हैं तो नए सत्र में उस विषय में भी विद्यार्थियों को प्रवेश देने पर पाबंदी लगाई गई है। निःशुल्क काउंसलिंग की सुविधा प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें विद्यार्थी को विषय चयन एवं करियर से संबंधित मार्गदर्शन विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ (हिंदी विभाग) में दोपहर एक बजे से चार बजे तक उपस्थित हो सकता है। कॉलेज तब देंगे शुल्क विद्यार्थी यदि चरणवार प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से शुल्क जमा कर देता है, तो उसका प्रवेश निरस्त होने पर कॉलेज की जवाबदारी होगी कि विद्यार्थी द्वारा जमा की गई शुल्क की राशि काे वापस करे। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 7

प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीसरे चरण में 43 हजार सीटों पर हुए प्रवेश, 19 हजार सीटें रह गईं खाली

भोपाल  प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 कोर्सों में खाली एक लाख सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के अतिरिक्त चरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) को खाली सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया भी चलानी पड़ी थी। इस चरण में करीब छह हजार प्रवेश हुए हैं। इंजीनियरिंग की 52 ब्रांच में 62 हजार सीटों में से 43 हजार पर प्रवेश हुए हैं। करीब 19 हजार सीटें अभी भी खाली रह गई हैं। अगर स्नातक-परास्नातक सभी पाठ्यक्रमों की बात करें तो एक लाख 83 हजार सीटों में से करीब एक लाख 22 हजार प्रवेश हुए हैं, जबकि करीब 61 हजार सीटें खाली हैं। बीई में पिछले वर्ष की तुलना में तीन हजार अधिक प्रवेश हुए हैं। डीटीई द्वारा सात से 23 अक्टूबर तक तीसरे चरण में सीएलसी की प्रक्रिया चलाई गई। इसमें एमबीए में 515 प्रवेश हुए हैं। पिछले वर्ष अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग में करीब 700 प्रवेश हुए थे। इसके अलावा एमसीए और एमटेक में 200 से अधिक प्रवेश हुए हैं। वहीं आठ पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें कम प्रवेश हुए हैं। लेटरल एंट्री से 1350 प्रवेश हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लेटरल एंट्री से बीफार्मा में 250 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। इसके अलावा डिप्लोमा से बीफार्मा में 580 और आईटीआई से डिप्लोमा में करीब 520 विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया है। प्रदेश के तीन नए विश्वविद्यालयों के प्रथम कुलगुरु नियुक्त उधर, प्रदेश में नवसृजित तीन विश्वविद्यालयों में कुलगुरुओं की नियुक्ति कर दी गई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने खरगोन स्थित क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, गुना स्थित क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय और सागर स्थित रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलगुरुओं की नियुक्ति की। तीनों कुलगुरुओं का कार्यकाल चार वर्ष का या 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो रहेगा। इसमें खरगोन स्थित क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुलगुरु आरकेडीएफ विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. मोहन लाल कोरी को नियुक्त किया है। वहीं, गुना स्थित क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के कुलगुरु बुंदेलखंड पीजी कॉलेज, झांसी के राजनीति विज्ञान विभाग एवं शोध केंद्र के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. किशन यादव और सागर स्थित रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलगुरु जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनामिक्स, जबलपुर के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 39