दिवाली की सफाई से बेजान हो रही त्वचा तो ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान
दिवाली का त्योहार आते ही सबसे पहले घरों की सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। लोग कई-कई दिन पहले से अपने घरों और दुकानों की सफाई शुरू कर देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर विचरण के लिए आती हैं, ऐसे में उनके स्वागत के लिए लोग अपने घर को साफ करते हैं। दिवाली से पहले शुरू होने वाली सफाई की वजह से लोगों की त्वचा काफी डल हो जाती है।लगातार उड़ने वाली धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा संबंधी कई परेशानियां जन्म लेने लगती हैं। ऐसे में सफाई के दौरान अपनी त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा भी खिल उठेगी। यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो दिवाली महोत्सव में आपकी त्वचा खिली-खिली दिखेगी। नहाना है जरूरी जब भी घर पर सफाई करें तो सफाई के बाद नहाएं जरूर। कई बार थकान की वजह से हम सिर्फ हाथ-पैर धोकर बैठ जाते हैं, जोकि सही नहीं है। सफाई के बाद शरीर पर जमी धूल और गंदगी को हटाने के लिए गुनगुने पानी से नहाएं। इससे न सिर्फ आपकी त्वचा की गंदगी साफ होगी, साथ ही में आप तरोताजा महसूस करेंगे। मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए उसे साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। खासकर अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तब तो सफाई के बाद त्वचा को साफ करने के बाद इसे हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है। फेस मास्क का इस्तेमाल करें सफाई के बाद आप घर पर फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आपकी त्वचा चमकदार बनी रहे। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही फेस मास्क तैयार करें। ताकि दिवाली पर आपकी त्वचा खिली-खिली दिखे। हल्की स्क्रबिंग करें सफाई के दौरान हफ्ते में दो बार त्वचा को हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें ताकि मृत त्वचा हटे और नई त्वचा को सांस लेने का मौका मिले। स्क्रबिंग से त्वचा चमकदार बनी रहती है। साफ-सफाई के समय ग्लव्स पहनें सफाई करते समय हाथों की त्वचा को केमिकल्स से बचाने के लिए ग्लव्स पहनें। इससे हाथों की त्वचा रूखी और कठोर नहीं होगी। चेहरे को भी अच्छी तरह से कवर करके ही रखें। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 32