MY SECRET NEWS

कृष्णागिरी जिले में बाढ़ जैसे हालात, तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश

कृष्णागिरी। चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कृष्णागिरी जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में देखा जा रहा है। उथांगरई बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से वहां खड़ी कई बसें पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर बह रहा है, इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इलाके के कई घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं मिट्टापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्तिथि बन गई है। सिंगारपट्टई में पेरियार झील भर जाने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। इस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीसी वेलफेयर हॉस्टल में भी पानी भर गया है, जिसके चलते आठ छात्रों को उथांगरई के दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया। इसके अलावा, जवाधु पहाड़ियों से पानी के आवक में तेजी के कारण उथांगरई तालुका की एक पंचायत में एक झील के पानी से आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू और रिलीफ का काम किया जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 37 सेंटीमीटर बारिश होने के चलते बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं। तूफान का असर कम हो रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 43

19 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने तमिलनाडु के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती प्रणाली और समुद्र के ऊपर ऊपरी हवा के परिसंचरण के कारण इन जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। प्रभावित जिलों में कोयंबटूर, तिरुपुर, नीलगिरी, मदुरै, इरोड, विरुधुनगर, थेनी, डिंडीगुल, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, कृष्णागिरी, रामनाथपुरम, धर्मपुरी, सलेम, नमक्कल, करूर, थूथुकुडी और शिवगंगा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मन्नार की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण कमजोर हो गया है, जबकि दक्षिण आंध्र तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय तमिलनाडु में सामान्य से कम बारिश हो सकती है, लेकिन 7 नवंबर तक राज्य के अन्य भागों में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। 8 से 14 नवंबर तक तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश की आशंका है। मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। दक्षिणी तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और कैमरून क्षेत्र के आसपास हवा की गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी तमिलनाडु में सामान्य से अधिक बारिश और राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया है, हालांकि कई दक्षिणी जिलों में पहले ही काफी बारिश हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र, जिसमें केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं, में लंबी अवधि की औसत बारिश 33.4 सेमी की तुलना में 112 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। तमिलनाडु में आमतौर पर पूर्वोत्तर मानसून के दौरान औसतन 44 सेमी बारिश होती है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से डेंगू, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस और इन्फ्लूएंजा जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रसार के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया है। जनवरी 2024 से तमिलनाडु में डेंगू के 18,000 मामले दर्ज किए गए हैं।   Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 36