MY SECRET NEWS

सिंगरौली

सिंगरौली अंतर्गत 100 दिवसीय निश्चय शिविर अभियान अंतर्गत मदरसा जामिया में टीबी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विशेष सिंह डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉक्टर दिव्यांशु शुक्ला उपस्थित रहे इस दौरान डॉक्टर विशेष सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों को टीबी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आए रुक-रुक कर बुखार आए, वजन घटे, सीने में दर्द हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच करा सकता है इसका निशुल्क जांच एवं इलाज होता है तथा टीवी के मरीजों को निश्चय पोषण योजना अंतर्गत ₹1000 भी प्रदान किए जाते हैं। आमतौर पर समय से जांच और इलाज न होने के कारण कोई भी टीवी का मरीज 1 वर्ष में अपने आसपास के कम से कम 10 से 15 लोगों को टीबी फैला देता है। अगर कोई टीबी रोगी पूरी दवा खाता है तो वह पूर्ण रूप से  टीवी रोग से मुक्त हो जाता है। इस दौरान पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर मृगेंद्र सिंह पीरामल फाउंडेशन से तुलसी कुशवाहा प्रदीप विश्वकर्मा अहमद राजा तथा मदरसा जामिया के अध्यापक शामिल रहे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0