MY SECRET NEWS

 इंदौर
मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड तीन महीने के लिए बंद हो गया है। यहां 30 मीटर चौड़ा और 21 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। निर्माण एजेंसी ने रविवार से पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।

इसके चलते दोनों तरफ यातायात रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नागरिकों को मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने और पाटनीपुरा से मालवा मिल की तरफ आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ा।

नया पुल बनाया जाएगा

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच का पुल करीब 100 वर्ष पुराना होकर अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हालत में था। नए पुल के निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये लागत आएगी। इस पुल के तैयार होने के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। पुल के संकरा होने की वजह से बार-बार लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। पुराना पुल 40 फीट चौड़ा था जबकि नया पुल 100 फीट चौड़ा होगा।

3 प्रमुख वैकल्पिक मार्ग

{ मालवा मिल से जंजीरवाला होते लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल से अटल द्वार तक।

{ मालवा मिल से विश्रांति चौराहा होते सुभाष नगर से परदेशीपुरा तक।

{ मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा होते हुए इंडस्ट्री हाउस।

3 दुकानें पूरी तरह टूटेंगी

मुआवजे को लेकर यहां विवाद की स्थिति बन रही है। दरअसल, पुल से सटी तीन दुकानें हैं। रविवार सुबह निगम के अफसर साइट पर पहुंचे तो इन तीनों व्यापारियों को बताया गया कि पूरी दुकान तोड़ी जाएगी। इस पर वे बोले कि दो बार जमीन को लेकर कोर्ट केस जीत चुके हैं। रजिस्ट्री भी है। संपत्ति कर दे रहे हैं। निगम ने नक्शा भी पास किया है। वैध दुकानों को कैसे तोड़ सकते हैं।

चौराहों पर सूचना नहीं, वाहन चालक पुल तक पहुंच रहे

वाहन चालक परेशान हुए।

पुल तोड़ना शुरू किया।

यहां पर पुलिया का काम चल रहा, इसलिए यह हिस्सा बंद है

यह मार्ग खुला है

वैकल्पिक मार्ग

परदेशीपुरा चौराहा

अटल द्वार

पाटनीपुरा चौराहा

सुभाष नगर चौराहा

इंडस्ट्री हाउस

एलआईजी चौराहा

विजय नगर चौराहा

जंजीरावाला चौराहा

मालवा मिल चौराहा

सूचना नहीं होने से परेशान हुए लोग

पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच स्थित पुलिया को तोड़कर नया बनाने का काम रविवार से शुरू हुआ। पुलिया तोड़ने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना के अभाव में कई वाहन चालक पुलिया तक पहुंच गए और उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में यातायात पुलिस ने मालवा मिल और पाटनपुरा से वाहनों को डायवर्ट किया।

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच की पुलिया को तोड़ने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ से पुलिया तक आने के बाद वाहनों को पलटाकर अन्य रास्तों से लोगों को गुजरना पड़ा।इससे वाहनों की कतारे भी लग गई।

यातायात व्यवस्था बिगड़ने के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। यातायात पुलिस ने बेरिकेटिंग कर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा। मालवा मिल से आने वाले वाहन चालकों को जंजीरवाला चौराहा होते हुए अटल द्वार और परदेशीपुरा होते हुए पाटनीपुरा की ओर भेजा गया। यही स्थिति पाटनीपुरा की तरफ से रही। पुलिया तोड़ने की पूर्व सूचना न मिलने के कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को असुविधा हुई।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0