प्रदेश में अब सफर होगा महंगा: 5 से 25 रुपए तक टोल बढ़ाया गया, जानिए कहां कितना टैक्स देना पड़ेगा

प्रदेश में अब सफर होगा महंगा: 5 से 25 रुपए तक टोल बढ़ाया गया, जानिए कहां कितना टैक्स देना पड़ेगा

Travelling in the state will now be expensive: Toll has been increased from 5 to 25 rupees, know where and how much tax will have to be paid

पानीपत। हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होगा। 1 अप्रैल से टोल टैक्स में 5 से 25 रुपए तक बढ़ोतरी हो जाएगी। हिसार, पानीपत, गुरुग्राम और रोहतक समेत अन्य जगहों पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल देना पड़ेगा।

टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है।

अब जानिए किस टोल पर कितना टैक्स लगेगा…

गदपुरी टोल प्लाजा पर 5 रुपए से 20 तक बढ़ोतरी

फरीदाबाद-पलवल के बीच में पढ़ने वाले गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल रेट में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय वाहनों के मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं। अभी कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए वसूला जाता है। 1 अप्रैल से उसमें 5 रुपए बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। वहीं, दोनों तरफ से अभी 180 रुपए लिए जाते हैं, अगले महीने से 185 रुपए लिए जाएंगे।

इसी तरह कॉमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 के बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए लिए जाएंगे। भारी वाहनों से एक तरफ से 385 की जगह 400 और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है। पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रैल से 350 रुपए देने होंगे।

  • गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर  5 रुपए ज्यादा देने होंगे

गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस टोल से रोज 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच यात्रा करते हैं। यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपए लगेंगे।

इसके साथ निजी कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनेगा। वहीं, कॉमर्शियल कार, जीप, वैन का 1255 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस का 1850 रुपए और बस व ट्रक (2XL) का 3770 रुपए का मंथली पास बनेगा।

  • महेंद्रगढ़ में दोनों टोल पर रेट बढ़े

महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर-148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर-152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल पर दरों में 5% बढ़ोतरी होगी। नेशनल हाईवे नंबर-148B पर अभी कार का एक साइड का टोल 135 रुपए है, जो अब 140 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार अपडाउन के ये 205 रुपए होंगे। वहीं मिनी बस का टोल 215 है, जो 225 रुपए हो जाएगा। अपडाउन के 335 रुपए होंगे।

2XL ट्रक और बस का सिंगल साइड का 450 से बढ़कर 470 और अपडाउन के 700 रुपए, 3XL कॉमर्शियल व्हीकल के सिंगल साइड के 495 से बढ़कर 510 और अपडाउन के 765 रुपए लगेंगे। 4-6XL का रेट 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए और अपडाउन का 1100 रुपए किया गया है।

नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक कार, जीप के अभी एक साइड के 360 रुपए लगते हैं, जो 1 अप्रैल से 375 रुपए हो जाएंगे। वहीं, अपडाउन के 540 रुपए से बढ़कर 560 होंगे। छोटी बस के एक साइड के 585 से बढ़कर 605, दोनों साइड के 875 रुपए से बढ़कर 905 रुपए और बस एवं ट्रक के 1220 से बढ़कर 1265 रुपए हो जाएंगे। अपडाउन के 1830 की जगह 1895 रुपए देने होंगे।

इसी प्रकार 3XL का किराया 1330 से बढ़कर 1380 व अपडाउन का 2000 से बढ़कर 2070 और हैवी व्हीकल का किराया एक साइड का 1915 से बढ़कर 1980 रुपए व अपडाउन का 2870 से बढ़कर 2975 रुपए हो जाएगा।

  • दिल्ली-पटियाला हाईवे पर सफर महंगा

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ का टोल 120 रुपए और दोनों तरफ का 180 रुपए है। 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन के एक तरफ के 125 और दोनों तरफ के 185 रुपए लगेंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन का अभी टोल दोनों तरफ का 290 लग रहा है। 1 अप्रैल से पूरे 300 रुपए देने होंगे।

बस व ट्रक का अभी एक तरफ का टोल 405 रुपए है। 1 अप्रैल से 420 रुपए देने होंगे। 3XL कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 440 रुपए है। 1 अप्रैल से यह बढ़कर 460 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन का वर्तमान में टोल 635 रुपए लिया जा रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से यह 660 रुपए हो जाएगा। लुदाना और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर भी 5 से 20 रुपए तक रेट बढ़ाए गए हैं।

लेटेस्ट खबरें हरियाणा