MY SECRET NEWS

ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने औरंगजेब की महिमा मंडन करने और POK को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। साथ ही उन्होंने माधव टाइगर रिजर्व बनाने पर सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार जताया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे। ग्वालियर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। सिंधिया ने वर्ल्ड मोबाइल कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल होने और भारत की क्षमता का गुणगान होने पर कहा कि विश्व पटल पर मोबाइल कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया। वहां भारत की क्षमता, भारत की प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व को केवल यूरोप के 27 देश में ही नहीं बल्कि विश्व के देशों ने सराहा है। आज सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।
 
माधव टाइगर रिजर्व को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता स्व. माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्म जयंती के मौके पर मिल रही सौगात को लेकर कहा कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में आगामी 10 मार्च को हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आ रहे है। हम ग्वालियर चंबल अंचल में उनका स्वागत करने जा रहे हैं। माधव टाइगर नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय वन मंत्री को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं। इस मौके पर एक बाघिन को भी रिलीज किया जाएगा, जो वहां प्रगति और विकास के कार्य होंगे वह नई इबारत उस दिन मुख्यमंत्री जी के द्वारा लिखी जाएगी।

कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित
वहीं औरंगजेब पर मचे सियासी घमासान को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं, उनकी जय जयकार करने में उनको अच्छा लगता है। मैं भारत माता का नागरिक हूं मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है। हमारे योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने भारत माता को आजाद करने के लिए जीवन का बलिदान किया। केवल मराठा ही नहीं चाहे वह आदिवासी समाज के हो, चाहे वह अनेक समाज के हो सभी ने अपने प्राणों का बलिदान किया।
 
विदेश मंत्री के बयान का किया समर्थन
सिंधिया ने आगे कहा कि शिवाजी महाराज मेरे पूर्वजों ने बलिदान किया है। मैं मानता हूं कि भारत का इतिहास भारत की संस्कृति कोई 200, 400 या 500 साल पुरानी नहीं है, बल्कि हजारों साल पुरानी है। विपक्ष यह सब इसलिए कह रहा है क्योंकि आज भी वह आक्रांताओं की मानसिकता में डूबा हुआ है। भारत आगे बढ़ रहा है और वह आज भी अतीत में अटके हुए हैं। इसके अलावा लंदन में केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर के POK को भारत में शामिल होने पर शांति कायम होने वाले बयान का सिंधिया ने भी समर्थन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उनके इस बयान से किसको आपत्ति हो सकती है, उन्होंने सही कहा है POK हमारा होना ही चाहिए।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0