MY SECRET NEWS

भोपाल

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर 12वीं पास देखता है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो व्यापम के जरिए आयोजित परीक्षा को पास करना होता है. परिवहन विभाग में कांस्टेबल की सैलरी 1900 ग्रेड के अनुसार हो सकती है. लेकिन लोकायुक्त पुलिस के छापे में भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से तीन करोड़ रूपये से ज्यादा नगदी मिली है. तो आइए जानते हैं कि परिवहन विभाग में कांस्टेबल की कितनी सैलरी होती है और नौकरी पाने की क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है.

परिवहन विभाग कांस्टेबल की कैसे मिलती है नौकरी
उम्मीदवार जो भी परिवाहन विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, तो उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी (10+2) पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही दोपहिया, हल्के, या भारी वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिए.

परिवहन विभाग कांस्टेबल में कितनी होनी चाहिए हाइट
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों की हाइट: न्यूनतम 1.68 मीटर
एससी/एसटी: न्यूनतम उम्मीदवारों की हाइट- 1.60 मीटर
छाती (अनफैली हुई/फैली हुई)
सामान्य/ओबीसी: 81 सेमी/86 सेमी
एससी/एसटी: 76 सेमी/81 सेमी

विजन:
दोनों आंखों का विजन 6/9 या एक आंख की न्यूनतम विजन 6/12 होनी चाहिए.
कलर डिसऑर्डर नहीं होनी चाहिए.

क्या होती है आयुसीमा
परिवहन विभाग में कांस्टेबल बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट है.

परिवहन विभाग में कांस्टेबल को मिलने वाली सैलरी
सैलरी: 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे: 1900 रुपये

परिवहन विभाग में कांस्टेबल के फॉर्म भरने के लिए देना होता है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 250 रुपये
भुगतान विकल्प: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है.

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0