महिला कांग्रेस का जिला टीम को आदेश

 नगर सरकार काबू में करे डेंगू, दवाईयों का छिड़काव और मुफ्त में हो डेंगू की जांच

(माय सीक्रेट न्यूज डॉट कॉम)

भोपाल। मप्र महिला मोर्चा की प्रदेशअध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल के निर्देश पर प्रवक्ता अदिति दवेसर ने सभी जिलों की महिला इकाई को कहा कि कोरोना की भांति डेंगू भी जानलेवा बीमारी बनती जा रही है। इस पर काबू पाने में नगर सरकार फेल है। गूंगी-बहरी नगर व प्रदेश सरकार को अलर्ट करने नगर सरकार के मुखिया को ज्ञापन सौंपे। साथ ही चेतावनी भी दें कि समय रहते नगर सरकार ने जनहित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो पूरे प्रदेशभर में महिला कांग्रेस आंदोलन करेगी। 

जायसवाल के हवाले से प्रवक्ता एडवोकेट अदिति दवेसर ने कहा कि संपूर्ण भारत समेत पूरा विष्व कोरोना महामारी की चपेट में रहा है। इससे दुनिया के साथ ही भारत और मप्र में हजारों, लाखों परिवार इस महामारी की भेंट चढ़ गए हैं। वर्तमान सरकार मानव की रक्षा के लिए संसाधन जुटाने की बजाए अपनी मजबूरियों का रोना रोती रही है। सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए महिला कांग्रेस की प्रत्येक जिला अध्यक्ष नगर निगम पालिका कमिष्नर को ज्ञापन देकर नगर में दवाइयों का छिड़काव, सफाई व्यवस्था दुरस्त करने, डेंगू की मुफ्त जांच कार्य षीघ्र आरंभ करे। 

लेटेस्ट खबरें