चिकित्सा शिक्षा विभाग में 200 करोड़ की बंदरबांट

डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग

कांग्रेस ने मंत्री विश्वास का मांगा इस्तीफा

              (माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)

भोपाल। (विशेष संवाददाता)। मंत्री विश्वास सारंग के चिकित्सा शिक्षा विभाग में एनपीएस राशि के 200 करोड़ रूपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसको लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। उधर, कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर मंत्री सारंग पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

वर्ष 2005 में केंद्र सरकार ने अनिवार्य योजना के रूप में एनपीएस स्कीम लागू की थी। जिसमें मूल वेतन का 10 फीसदी कमर्चारी के वेतन से और उतनी ही राशि सरकार को कर्मचारी के एनपीएस अकाउंट में जमा करानी होती है। जो सेवानिवृत्ति के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ कर्मचारी को पेंशन के रूप में मिलती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में जिन डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरी जिम्मेदारी के साथ 16-16 घंटे ड्यूटी कर लोगों की जान बचाई। उनके हक की राशि कौन डकार गया? इससे सरकार और विभागीय मंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। 

विभाग ने खाता ही नहीं खोला

नेशनल पेंशन स्कीम के तहत डॉक्टर का पैसा पेंशन अकाउंट में जमा होना था, लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस स्कीम में खाता हीं नहीं खोला। सारी राशि कहां जमा कर दी यह जानकारी भी नहीं है। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री यह बेतुका बयान देकर अपनी इतिश्री कर रहे हैं कि मामले की जांच की जाएगी। कांग्रेस ने इसे बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सलूजा ने बताया कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल टीचर्स की पेंशन के नाम पर हर साल 54 करोड़ रूपये की गड़बड़ी हो रही है।

हर साल 27 करोड़ सरकार ने वेतन से काटे

 प्रदेश में करीब तीन हजार मेडिकल टीचर्स हैं। जिनके वेतन से हर साल 27 करोड़ के अधिक की राशि एनपीएस के नाम पर काटी जा रही है, लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास इसका कोई रिकार्ड नहीं है। कई डॉक्टरों की कोरोना काल में मौत भी हुई। उन्हें एनपीएस पेंशन का लाभ नहीं मिला। यह चिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग जिम्मेदार

कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में हुई 200 करोड़ की एनपीएस पेंशन योजना में गड़बड़ी के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें और इस मामले की निष्पक्षता से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

लेटेस्ट खबरें