जातिगत जनगणना कराने दलित पिछड़ा समाज संगठन ने रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

जातिगत जनगणना कराने दलित पिछड़ा समाज संगठन ने रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

पिछड़ा वर्ग के संघटन होने लगे एक, अपने अधिकारों को लेकर समाज को कर रहे जागरूक 

“जातिगत जनगणना को लेकर चर्चा करते हुए दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव व अन्य पदाधिकारी”

 (My secret news)

भोपाल। (विशेष संवाददाता)।  लंबे समय से चली आ रही जातिगत जनगणना को लेकर ओबीसी संगठनों के पदाधिकारियों के बीच फिर से आवाज उठने लगी है। विभिन्न स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। सरकार को चेतावनी भी दे चुके हैं। आगामी समय में यह आंदोलन उग्र रूप में दिखाई देंगे। दलित पिछड़ा समाज संगठन ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द जनगणना कराए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव का कहना है कि शासन-प्रशासन और सत्ता में बराबर की भागीदारी होना चाहिए। इस अवसर पर संजय यादव, जगत सिंह कमरिया, आशीष गुप्ता,अजीत पाल, कल्याण केवट, उदय कुशवाहा आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।

1931 से नहीं हुई जनगणना, कल होगी बैठक 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 1931 में पिछड़ा वर्ग की जातियों की गिनती की गई थी। तब से लेकर अब तक लगभग 90 बीत गए, लेकिन ओबीसी की गिनती नहीं कराई। किसी भी वर्ग के लिए चलाई जाने वाली जन हितैषी योजनाओं का लाभ तब तक ठीक से नहीं मिलेगा, ज़ब तक उस वर्ग की संख्या ठीक से पता न हो। उन्होंने बताया कि दलित पिछड़ा समाज संगठन ने यह मुहिम शुरू की है। प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए संगठन की प्रांतीय बैठक 4 अक्टूबर को भोपाल के गांधी भवन में होगी। बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

जिला व ब्लॉक स्तर पर जनसभाएँ 

15 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिला व ब्लॉक स्तर पर जन सभाओं का आयोजन होंगे। अगले महीने नवंबर में सभी जिलों में जन जागरूकता यात्रा निकलेगी। इसके बाद सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी शिवराज सरकार ने मांगे नहीं मांगी तो रेल रोको आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक की सरकार ओबीसी जनगणना नहीं कराती है। इस मिशन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रहलाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत अन्य ओबीसी के नेताओं को आमंत्रित किया है। इन सभी जिम्मेदारों से हमारा संगठन 12 से 15 अक्टूबर के बीच प्रतिनिधि मंडल समर्थन मांगेगा।

शिवराज सिंह न्याय करो

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मंत्री शिवराज सिंह पिछड़ा वर्ग से आते हैं और के पिछले 15 वर्षों से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। आप भी ओबीसी के हैं। आपकी सरकार होने के बावजूद भी ओबीसी की जातिगत जनगणना नहीं की गई। ओबीसी को जो 27% आरक्षण मिला है, वह भी कमलनाथ सरकार ने दिया है। इसका श्रेय शिवराज सरकार नहीं ले सकती है। शिवराज से अनुरोध है कि वे जातिगत जनगणना कराएं तो तो हम उनका स्वागत करेंगे। 

कांग्रेस में अब महलों की राजनीति नहीं 

श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस में अब महिलाओं की राजनीति नहीं, बल्कि गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसका उदाहरण पंजाब है। जहां हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने एससी वर्ग के चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर सभी दलों को चौंका दिया है। सभी को सोचने के लिए भी मजबूर कर दिया। कांग्रेस को चाहिए कि वह किलो में से निकाल कर गांव में बसे दलित आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दे। इसी माह होने वाले उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 200 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

लेटेस्ट खबरें