सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)
भोपाल/ग्वालियर। सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एक पीडि़त द्धारा महाराजपुरा थाने में उनके विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। अभी यह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा उम्मीदवार रहे कृष्ण गोपाल चौरसिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य को पत्र लिखकर सामूहिक आत्महत्या करने की बात कही है।
पत्र में गोहद से बसपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे कृष्ण गोपाल चौरसिया ने बताया कि सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह द्धारा उनके साथ ठगी की गई है। चौरसिया ने बताया कि दीनदयाल नगर के समीप विधायक कुशवाह द्वारा अपने पिता के नाम से काटी गई कॉलोनी भगवान सिंह नगर में उन्होंने 20 भूखंड खरीदे थे, जिसके रुपए विधायक ने काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित निवास पर लिए थे। रजिस्ट्री के बाद भी उन्हें उस पर कब्जा नहीं मिल सका। इतना ही नहीं कृष्ण गोपाल ने विधायक से 2 बीघा जमीन का अनुबंध भी किया, जिसके एवज में 90 लाख रुपए अदा किए। उनका आरोप है कि संपूर्ण राशि प्राप्त करने के बाद भी उनके नाम रजिस्ट्री नहीं कराई गई। जब कई बार इस विषय पर झगड़ा हुआ तो फिर किसान से पावर दिला दिया गया। कृष्णगोपाल ने बताया कि जो अनुबंध पत्र विधायक द्वारा किया गया, वह कूटरचित था क्योंकि उनके नाम से जमीन ही नहीं थी।
विश्वास में लेकर की धोखाधड़ी
पत्र में उन्होंने बताया है कि जब यह जानकारी मिली कि उनके साथ गलत हो रहा है, तो वे अपने साझेदारों के साथ विधायक से मिले तो उन्हें दो चैक 68 लाख व 24 लाख के थमा दिए गए। हालांकि वह चैक बाउंस हो गए। जब विधायक से मिले तो उनके द्वारा एक और अनुबंध सम्पादित करा दिया गया,हालांकि उसकी भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
एसपी ऑफिस पर आत्महत्या की कही बात
पत्र में बताया है कि अगर जल्द ही विधायक कुशवाह द्वारा 2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए उनको नहीं दिए जाते हैं तो वे पीडि़त साथियों के साथ 26 सितंबर को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर आत्महत्या करेंगे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें