लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के दिन हो सार्वजनिक अवकाश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम भोजपुरी समाज ने सौंपा ज्ञापन

(माय सीक्रेट न्यूज़)

भोपाल। आज भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को उनके निवास 74 बंगले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम छठ पूजा महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश में भोजपुरी पूर्वांचल समाज के लोगों की संख्या तकरीबन 5 लाख से अधिक है। छठ महापर्व भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश मैं  धूमधाम से मनाया जाता है। भोजपुरी समाज की व्रत धारी 36 घंटे का निर्जला व्रत एवं उपवास रखकर सात्विक रूप से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना आराधना करती हैं। पूर्ववर्ती सरकार में समाज की मांग पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की गई थी।

इसी संबंध में लोकप्रिय मंत्री विश्वास सारंग को बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सरकार शासकीय अवकाश की घोषणा पूर्व में कर चुकी है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में छठ पूजा की सार्वजनिक अवकाश रहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  से मांग है कि उक्त ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर मध्य प्रदेश सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। जिससे यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से परशुराम पांडे, कौशल झा, दिनेश सिंह, रामसमुझ मौर्य, रमेश सैनी, भगत, संजय झा, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार चौहान समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट खबरें