सिरोही.
आबूरोड रीको पुलिस ने कंटेनर में छिपाकर गुजरात ले जाए जा रही चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई है। आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से गुजरात जा रहे कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई।
कंटेनर में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब 840 कार्टन पाए गए। आवश्यक कारवाई के बाद शराब और कंटेनर को जब्त कर गरल, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी मानाराम पुत्र जीपाराम जाट एवं रामदेरिया, निम्बासागर नाड़ी, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी हराजराम पुत्र श्यामाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में मावल चौकी प्रभारी पूराराम, हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल गोकुल सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रकाश, प्रवीणसिंह, रिंकू सिंह, दिलीप सिंह, मालदेव, गोपाल और प्रकाश सम्मिलित रहे।
मामले की जांच है जारी
इस मामले में आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी सीताराम का कहना है कि अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को मोबाइल पर डायरेक्शन मिल रहे थे। इन्हें मेहसाणा, गुजरात पहुंचने के लिए कहा गया था। वहां से शराब की कहां डिलीवरी की जानी है, इसके बारे में इन्हें बताया जाता, लेकिन इससे पहले कि ये गुजरात सीमा में प्रवेश कर पाते पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मामले की अग्रिम जांच जारी है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें