थाना अयोध्यानगर, जोन -2 पुलिस की मोबाइल लुटेरो पर बडी कार्यवाही, 19 मोबाइल सहित 02 बदमाशो को किया गिरफ्तार
Police station Ayodhyanagar, Zone-2 took major action against mobile robbers, arrested 02 miscreants along with 19 mobile phones. भोपाल ! नगरीय क्षेत्र भोपाल में मोबाईल स्नेचिंग की घटना करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था ।उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रिवाल (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेला जोड के पास हुई मोबाइल स्नेचिंग की घटना का पर्दाफास कर 02 शातिर मोबाइल स्नेचर्स को दबोचकर शहर के विभिन्न स्थानो से छिने कुल 19 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. सहित लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं । घटना का विवरण- फरियादी विक्रम सिंह वर्मा पुत्र स्व. श्री बंशीलाल वर्मा, 42 वर्ष, राजीवनगर ए सेक्टर अयोध्यानगर द्वारा रिपोर्ट की थी कि दिनांक 19.01.2025 को रात्रि करीबन 9.00बजे क्वीनमेरी स्कूल के पास टलहते समय दो लडके एक मो.सा. से अचानक आते है झपटा मारकर जबरदस्ती मोबाइल छिनकर भाग जाते है। उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 45/25 धारा 304(2) बीएनस पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। इसी तरह रात्रि लगभग 11.00 बजे एमपीनगर थाना क्षेत्र में भी फरियादी लक्ष्मण पांचोले पुत्र सीताराम पांचोले, 55वर्ष निवासी विकासनगर गोविंदपुरा के साथ भी एक मोबाइल स्नेचिंग की घटना घटित होती जिस पर एमपीनगर थाने में अप.क्र. 33/25 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटनाओ को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री संजय अग्रवाल द्वारा मोबाइल स्नेचर की धरपकड हेतु तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्ति पुलिस उपायुक्त महावीर मुजाल्दे के पर्यवेक्षम एवं सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने सीसीटीव्ही कैमरो एवं अन्य तकनीकि तथा गैर तकनीकि सुरागरसी के आधार पर संदिग्धो को चिन्हीत कर दबीस दी जिनसे उपरोक्त दोनो घटना में छिने गये मोबाइल सहित कुल 19 मोबाइल फोन तथा घटना में उपयोग की गई मो.सा. बरामद करने में सफलता अर्जित की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर औऱ भी घटना के बारे में पुछताछ जारी है। बरामद माल का विवरण –एक मोबाइल रेडमी-13, एक मोबाईल ओप्पो कंपनी का नेवी ब्लू कलर, सहित कुल 19 मोबाइल तथा01 मोटर सायकिल सहित कुल कीमती लगभग 7,00,000/- रुपयेआरोपी – 1. साहिल लाला पुत्र कय्यूम खान, 24 साल निवासी गली न. 04, नन्नी बी की मस्जिद के पास काजी केंप थाना हनुमानगंज भोपाल ।शिक्षा- अनपढ ।व्यवसाय- कबाडे का ठेला लगाकर फेरी करता है।हाल ही में थाना शहाजहानाबाद में 25 आर्म्स एक्ट तथा चोरी के अपराध में जैल गया था।शिक्षा- 10वीं ।व्यवसाय- ड्रायवरी करता हैं ।आपराधिक रिकार्ड- – 01.- अप.क्र. 200/22 धारा 36बी थाना मंगलवारा भोपाल02. अप.क्र. 816/22 धारा 279, 337,338, भादवि थाना कोहेफिजा भोपाल03. अप.क्र 1228/20, धारा 4ए जुआ एक्ट थाना हनुमानगंज भोपाल04. अप.क्र. 791/22 धारा 379 भादवि थाना कोहेफिजा भोपाल05. अप.क्र. 642/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हनुमानगंज भोपाल06. अप.क्र. 443/24 धारा 304(2) बीएनएस थाना शाहजहानाबाद भोपाल07. अप.क्र. 33/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना एमपीनगर भोपाल08. अप.क्र. 45/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल विधि विरोधी बालक- 17 वर्षीय विधि विरोधी बालक निवासी बिसमिल्लाह कालोनी थाना ऐशबाग भोपालशिक्षा- 05वीं, शासकीय स्कूल फरहत अफजाव्यवसाय- आटो चलाता है।सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, सउनि मनोज सिंह कछवाह , प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रूपेश सिंह जादौन, प्रआर सुदीप राजपूत, प्रआर आर 2115 मनोज जाट, आर 4548 मन मोहन मेहरा, आर 3688 नीरज साहू, आर 3223 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 198 दीपक आचार्य तथा आर. आकाश भास्कर (डी.सी.पी. ऑफिस जोन-02 तकनीकी शाखा) की सराहनीय भूमिका रही । Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 66