MY SECRET NEWS

Haier ने भारतीय बाजार में ग्रैविटी सीरीज के AC लॉन्च कर दिए हैं. ये 5-स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर हैं, जो AI फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें AI क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम फैब्रिक फिनिश मिलती है. वैसे तो मार्केट में मार्बल फिनिश, मिरर फिनिश जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन फैब्रिक फिनिश नया है.

फैब्रिक फिनिश की वजह से आपको कई कलर का विकल्प मिलता है. इस AC रेंज को आप मॉर्निंग मिस्ट, गैलेक्सी स्टेल और एक्वा ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं AC की कीमत और फीचर्स.

मिलते हैं कमाल के फीचर्स

ग्रैविटी सीरीज में AI क्लाइमेट असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो यूजर की प्राथमिकताओं को समझता है. यूजर की जरूरत और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर ये AC ऑटोमेटिक कूलिंग एडजस्ट करता है. कंपनी की मानें, तो सिस्टम रियल टाइम में इन-डोर और आउटडोर कंडीशन को समझकर कूलिंग करता है.

इसकी वजह से यूजर्स को मैन्युफली एडजस्टमेंट नहीं करने होते हैं. AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग का फीचर भी इसमें मिलता है, जो HaiSmart ऐप पर यूजर्स को AC यूज की पूरी जानकारी देता है. यहां आपको पता चलेगा कि आपका AC कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहा है.

इसके अलावा Supersonic Cooling का फीचर भी आपको Haier Gravity AC में मिलता है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की वजह से सिर्फ 10 सेकंड्स में AC का कंप्रेसर एक्टिव हो जाता है. इसके अलावा नए एयर कंडीशनर में AI ECO मोड मिलता है, जो पावर ऑप्टमाइजेशन के लिए यूज पैटर्न से सीखता है.

कितनी है कीमत?

Haier Gravity सीरीज AC की कीमत 51,990 रुपये से शुरू होती है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकेंगे. ये AC प्रमुख रिटेल शॉप्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने बताया है कि ये AC टर्बो मोड में 20-मीटर तक एयर थ्रो करता है. इसमें हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है.

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0