MY SECRET NEWS


Bharatiya Buddhist Sangha will distribute one lakh free copies of the Constitution.

भोपाल। भारतीय संविधान और नागरिकों के अधिकारों के बीच जन जागृति अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए संविधान की एक लाख प्रतियां नि:शुल्क वितरण करेगा। इसको लेकर भारतीय बौद्ध संघ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष इंजी. राकेश बमोरिया ने बताया कि संविधान तथा अपने अधिकारों के प्रति समस्त नागरिकों को जागृत कर आपसी प्रेम और भाईचारे को और अधिक मजबूत किया जाना ही हमारा मूल उद्देश्य है। भगवान बुद्ध तथा संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।


बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आलोक संजर, विशेष अतिथि रीवा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बुद्ध सेन पटेल, विशिष्ट अतिथि अपाक्स संगठन के अध्यक्ष एपी पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर आर्य, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामचंद्र मारव्या तथा भोपाल जिला अध्यक्ष सत्य विजय चन्दन आदि ने बिंदूबार चर्चा कर वितरण आयोजन को सफल बनाने रणनीति बनाई।

कार्यक्रम में बृज किशोर दोंदेरिया, राजेश माहौर, रामलाल माहौर, राम प्रकाश माहोर, संघमित्रा ताई, प्रकाश डोंगरदिवे, डॉक्टर पवार, सुरेंद्र माहौर, पुष्पराज माहौर, प्रेम कुमार बंसल, रतनलाल बाथम, रनवीर गोयल, दिनेश जाटव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा गायक राजू भारती ने महापुरुषों के जीवन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सरोज सत्य विजय चन्दन, अभिजीत चन्दन, अभिषेक चन्दन सहित छात्र एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0