Even if one is away from the city for doing business, Amla will always remain in the mind: Harish Kochhar
- गुरुनानक स्कूल में ग्रहण की शिक्षा, बिटिया हर्षिता ने पानीपत में किया आमला का नाम रोशन, बारहवीं में 94.2 % अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की परीक्षा ।
- उपलब्धि पर गौशाला को राशि की दान, सेवाभावी कार्यों में भी सतत बना रहता है सहयोग ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मातृभूमि आमला जहां उनका जन्म हुआ । गुरुनानक स्कूल से हरीश कोचर ने शिक्षा ग्रहण की व्यवसाय करने के उद्देश्य को लेकर पानीपत हरियाणा पहुंचे और अपना व्यवसाय शुरू किया । व्यवसाय भी खूब चल पड़ा और आमला का हरीश पानीपत में सफल व्यवसाई बन गया जिस कारण आमला से दूरी बन गई ।
लेकिन जन्मभूमि आमला को वे नहीं भूल सके । उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया में व्यवसाय करने भले ही शहर से दूर चला गया हु बावजूद आमला सदैव मेरे मन में बसा रहता है। कहते है लक्ष्मी व सरस्वती बहुत कम घरों में एक साथ निवास करती है,और जिन घरों में ये दोनों महादेवियाँ एक साथ रहती है वहां शुभता का भी निरंतर वास होता है, ऐसा ही एक घर है हरीश कोचर का, मूलतः आमला के निवासी हरीश कोचर जो कि सफल व्यवसाई सरस्वती मां के आशीर्वाद से वहीं उनकी बेटी हर्षिता ने घोषित हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामो में कक्षा बारहवी में 94.2% अंक हासिल करअपने परिवार एवं बाल विकास प्रोग्रेसीव स्कूल पानीपत का गौरव बढ़ाया वहीं आमला का नाम रौशन किया ।
बेटी हर्षिता की इस उपलब्धि की खुशियो को अपने जन्मस्थान से साझा करने की सोच से हरीश जी द्वारा 1100rs की राशि आमला में जनसहयोग से निर्मित प्रथम गौशाला श्री महावीर हनुमान गौशाला में प्रदान की। वर्षों आमला से दूर रहने से बावजूद हरीश कोचर का अपने जन्मस्थान से जुड़ाव बेहद सराहनीय है,और इसकी बानगी गाहे-बगाहे देखने को मिलती रहती है, व्यवसाय के लिए वे भले शहर से दूर हों पर शहर उनके मन मे सदा रहता है, कोरोनाकाल में बचाव सामग्री आमला पहुचाना हो या पशुसेवा के कार्यो मे मदद करना, शीतल जल हेतू वाटर कूलर लगवाना हो या सेवाकार्यो से जुड़ी संस्थाओ को सहयोग करना,हर वक्त हरीश शहर के लिए तत्पर दिखाई देते है। कल बेटी के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने की खुशी में भी 1100rs का सहयोग गौशाला हेतू करना,उनके इसी जुड़ाव का हिस्सा है। हरीश कोचर बताते है कि वे आमला के गुरुनानक स्कूल से पढ़े है, और आज बेटी की इस स्वर्णिम उपलब्धि ने उनको वापस उनके स्कूल के दिन याद दिला दिए, ज्ञात हो कि पानीपत में उनकी बिटिया हर्षिता की रेंक पांचवी आई है। कोचर परिवार को बधाइयाँ इस खुशी भरे अवसर की ।
Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work