इंदौर-भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

इंदौर-भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Speeding bus rams into truck on Indore-Bhopal highway, more than a dozen passengers injured

इंदौर से भोपाल जा रही एक चार्टर्ड बस हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया.

इंदौर-भोपाल हाईवे पर आज मंगलवार (28 मई) की सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार चार्टर्ड बस खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. करीब 6-7 घायलों का मौके पर ही 108 टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

हादसे में 6-7 घायलों को आष्टा सिविल अस्पताल भेजा गया है. हादसे में चार्टर्ड बस का चालक करीब आधे घंटे तक स्टीयरिंग में फंसा रहा. जिसके बाद एक अन्य ट्रक की मदद से बस का बोनट खिंचवाया गया, तब जाकर ड्राइवर को बाहर निकालने जा सका. बस चालक के दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

हादसे के मौके पर मची चीख पुकार
जानकारी के अनुसार, इंदौर से भोपाल जा रही एक तेज रफ्तार चार्टर्ड बस डोडी के पास अरनिया जोड़ पर खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मार्ग से गुजर रहे अन्य लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े और 108 वाहन और पुलिस को सूचित किया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दो 108 वाहन और पुलिस पहुंच गई. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. जिन्हें कम चोट आई, उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. जबकि गंभीर घायलों को 108 वाहन की मदद से आष्टा अस्पताल भेजा गया.

सुबह 8.40 बजे हुआ हादसा
इंदौर से भोपाल से जा रही चार्टर्ड बस सुबह 8.40 बजे अरनिया जोड़ पर एक खड़े ट्रक पर पीछे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि चार्टर्ड बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. बस ड्राइवर इंदौर निवासी राकेश शुक्ला करीब आधे घंटे तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा. लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 वाहन पहुंचे.

आधे घंटे तक स्टीयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर
वहां से गुजर रहे एक अन्य ट्रक को रोका गया, जिससे टोचन कर बस के अगले हिस्से को खिंचवाया गया, तब कहीं जाकर बस ड्राइवर को निकाला जा सका. इस हादसे में बस ड्राइवर के दोनों पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. 108 वाहन की मदद से ड्राइवर सहित अन्य घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया, जहां ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है.

घायल ड्राइवर के लिए आधे घंटे खड़ी रही 108
चार्टर्ड बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सूचना के बाद मौके पर दो 108 वाहन पहुंचे. हादसे में घायल करीब 6-7 लोगों को 108 वाहन की मदद से आष्टा पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य 108 बस ड्राइवर के लिए मौके पर ही खड़ी रही. आधे घंटे की मशक्कत के बाद जब ड्राइवर को बाहर निकाला गया तो तुरंत 108 उसे लेकर सिविल अस्पताल आष्टा के लिए रवाना हुई.

108 पायलट जितेन्द्र सिंह ठाकुर और ईएमटी चेतन सिंह ठाकुर ने बताया कि बस ड्राइवर राकेश शुक्ला की हालत गंभीर होने पर उसे आष्टा से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि शेष घायलों का आष्टा सिविल अस्पताल में ही इलाज जारी है.

यूट्यूब