बनासकांठा
गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल की शिक्षक 8 साल से शिकागो में रहते हुए गुजरात के सरकारी स्कूल से सैलरी ले रही है। मामला बनासकांठा का है। महिला सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड टीजर बताई जा रही है। अधिकारियों और अभिभावकों ने इस मामले में शिकायत की है। उनका कहना है कि हेड टीजर पिछले 8 सालों से शिकागो में है। इसके बावजूद वह स्कूल से सैलरी ले रही हैं।
स्कूल के अधिकारियों के अनुसार, अंबाजी में पंचा प्राइमरी स्कूल की प्रमुख भावनाबेन पटेल के पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड है और वह 2013 से अमेरिकी शहर की स्थायी निवासी हैं। वह पिछले 8 सालों से एक भी दिन स्कूल नहीं आई लेकिन फिर भी उनका का नाम स्कूल के रोस्टर में बना हुआ है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भावनाबेन पटेल साल में केवल एक बार गुजरात आती हैं वह दीवाली के समय जब स्कूल की छुट्टी होती है। इस दौरान भी वह ना तो स्कूल जाती हैं और ना ही बच्चों से बात करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने इसके बारे में शिक्षा अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूल की प्रभारी शिक्षिका पारुलबेन ने कहा कि भावनाबेन पटेल 2013 में अमेरिका चली गईं थीं।
उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि भावनाबेन पटेल लंबे समय से स्कूल नहीं आईं तो उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने पटेल को कम से कम दो साल से नहीं देखा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर ने इस बात की पुष्टि की है कि भावनाबेन पटेल आखिरी बार जनवरी 2023 में स्कूल आईं थीं और इस साल की शुरुआत से अनपेड लीव पर हैं। अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र











