MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन वनडे मैचों में महज 38 रन बनाए। वह दो मुकाबलों तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अय्यर सात महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेले लेकिन कमाल नहीं दिख सके। श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है। भारत की अगली सीरीज बांग्लादेश से है, जो 19 सितंबर से शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश की दो टेस्ट के अलावा तीन टी20 मैचों में भिड़ंत होगी। अय्यर की लंबे ब्रेक के दौरान टेस्ट टीम में वापसी पर नजर है। उन्होंने इसके लिए नया प्लान बनाया है। वह घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन कर बांग्लादेश सीरीज के लिए दावेदारी पेश करना चाहते हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में खेला था।

जूनियर की कप्तानी में खेलने को रेडी
मुंबई में जन्मे अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जो रेड बॉल से खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में अय्यर के अलावा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के चीफ सिलेक्टर संजय पाटिल ने 29 वर्षीय अय्यर की ख्वाहिश के बारे में बताया है। पाटिल ने मिड-डे से कहा, ''श्रेयस अय्यर ने बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। वह लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, श्रेयस और सूर्या केवल एक मैच खेलेंगे। यह अन्य राज्य टीमों के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज होगा कि टेस्ट प्लेयर भी मुंबई के लिए खेलने के इच्छुक हैं।'' बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी 26 वर्षीय सरफराज खान करेंगे।

श्रेयस अय्यर के पास एक और दांव
अय्यर के पास बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरने के अलावा एक और दांव बाकी है। उनके बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में भी खेलने की संभावना है। लाल गेंद से खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा। दलीप ट्रॉफी में अय्यर समेत कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखा सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर भारत के कुछ नियमित स्टार दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में खेलेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट खेलने पर फैसला खुद लेंगे लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रविंदर जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और स्पिनर कुलदीप यादव के दलीप ट्रॉफी में उतरने की पूरी उम्मीद है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0