MY SECRET NEWS

भोपाल
दीपावली के पहले सरकार किसानों को बड़ा उपहार देने जा रही है। 29 अक्टूबर को 81 लाख किसानों के खाते में एक हजार 624 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि डाली जाएगी। मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगल क्लिक से वर्चुअल यह राशि डालेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। वह मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी करेंगे।

हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मध्य प्रदेश समेत नीमच, मंदसौर और सिवनी जिले को दीपावली पर यह बड़ा उपहार देंगे। आने वाले समय में हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला मध्य प्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। आज मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गति तीव्र हो गई है। सुशासन के साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्व-रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे है।

उज्जैन-इंदौर के बीच वंदे मेट्रो सेवा

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी जानकारी दी है कि उज्जैन और इंदौर के बीच वंदे मेट्रो की सुविधा शुरू होगी। सरकार ने परियोजना की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। सीएम ने जानकारी दी कि उज्जैन, देवास, फतेहाबाद और इंदौर के मध्य सर्किल ट्रेन का निर्माण भी होगा। इस रूट पर भी वंदे मेट्रो को चलाने की बात चल रही है। सीएम कहना है कि मेट्रो की तुलना में वंदे मेट्रो की स्पीड अधिक होती है। खास बात यह है कि इसे ब्राड गेज लाइन पर चलाया सकता है। यही वजह है कि सर्किल रूट पर भी वंदे मेट्रो चलाने की योजना है।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0