मुंबई,
साउथ के साथ बॉलीवुड में अपने शानदार काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री ने अपनी ननद दीपशिखा देशमुख को उनके 40वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ बधाई दी है।
‘दे दनादन’ अभिनेत्री रकुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ननद दीपशिखा के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की। शेयर की गई तस्वीरों में से पहली तस्वीर शादी की है, जिसमें वह उनके साथ गले लगते नजर आ रही हैं।
अन्य तस्वीरों में रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी और ननद हनी (दीपशिखा) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों के साथ रकुल प्रीत ने कैप्शन में लिखा ‘जन्मदिन मुबारक हो हनी दी! आप हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मकता लेकर आती हैं। मैं आपकी ताकत, रचनात्मकता और जिस तरह से आप हर चुनौती को शालीनता से स्वीकार करती हैं, उसकी तारीफ करती हूं। आपको हम सब प्यार करते हैं। आपका साल खुशियों और हंसी से भरा हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ रकुल की पोस्ट पर उनकी ननद ने रिप्लाई करते हुए लिखा ‘बहुत-बहुत धन्यवाद डार्लिंग।’
इससे पहले रकुल ने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी। बता दें कि रकुल को वर्कआउट सेशन के दौरान पीठ में गंभीर चोट लग गई थी। यह चोट उन्हें 80 किलोग्राम की डेडलिफ्ट उठाने से हुई थी। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
एक सूत्र ने यह जानकारी दी थी कि रकुल को वर्कआउट के दौरान बेल्ट पहने बिना 80 किलोग्राम की डेडलिफ्ट की वजह से पीठ में ऐंठन हो गई। रकुल ने जैकी भगनानी के साथ इसी साल 21 फरवरी को गोवा में शादी की है। दोनों की शादी में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की और जोड़ी को बधाई दी।
शादी में शिल्पा शेट्टी के साथा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, वरुण धवन समेत कई तमाम हस्तियां पहुंचीं।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र











