MY SECRET NEWS

रायपुर

उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने सोमवार को गायत्री नगर में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने 9 माह के कार्यकाल का ब्यौरा रखते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में उत्तर विधानसभा में जितने विकास कार्य नहीं किए उससे कहीं ज्यादा उन्होंने 9 माह में करके दिखा दिया है। उन्होंने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार से 15 करोड़ रुपये की मांग की है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह पैसा जारी हो जाएगा और यहां विकास का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।

एक सवाल के जवाब में पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 20 हजार के पोल के लिए 2 से 2.50 लाख रुपये रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ठेकेदार को पेंमेंट कर दिया है इसका जवाब वे दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील के जीतते ही मांगेंगे और जो भी इसमें दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में भाजपा कार्यालय और बांसटाल रोड के पास पानी भर जाता है और इससे इस मार्ग से आने और जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगा, इसके लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए है और नगर निगम की टीम ने बांसटाल रोड पर पानी न भरे इसके लिए दोनों छोर पर नालों का चौड़ीकरण कर पानी भरने की समस्या को दूर कर दिया है। वहीं भाजपा कार्यालय के पास भरने वाली पानी की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी। शास्त्री बाजार का कुछ क्षेत्र उत्तर और दक्षिण विधानसभा में आता है, चूकि अभी दक्षिण विधानसभा में मतदान चल रहा है और जैसे ही भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे शास्त्री बाजार की समस्या भी दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति प्रभु जगन्नाथ की बहुत बड़ी भक्त है और जब भी ओड़िशा प्रवास पर जाती है तो जगन्नाथ मंदिर जरुर जाती है और इसके लिए वे तीन किलोमीटर तक बिना किसी सिक्युरिटी के पैदल चलती है। इसके साथ ही वे जिस भी राज्य के दौरे पर होती है वहां स्थित जगन्नाथ मंदिर जरुर जाती है, इसी के तहत वे गायत्री नगर में स्थित जगन्नाथ मंदिर आई थी।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0