पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे लगेगा शिविर

पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे लगेगा शिविर

For the first time in the history of five thousand years, a camp will be organized under the aegis of Vishwa Kshatriya Akhara Sanskar Shala.

  • महाकुम्भ को लेकर बैठके शुरु ,कुंभ स्नान 14जनवरी 2025 को ठाठ से करेगा स्नान

इलाहाबाद। प्रयागराज मे होने वाले आगामी महाकुम्भ व पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे पहली बार क्षत्रिय अखाडा लगने जा रहा है। आगामी महाकुम्भ मे होने वाले तैयारी को लेकर विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापिका आरती सिंह चौहान के नेतृत्व रविवार को दूसरी बैठक सिविल लाइन्स लाऊदर रोड स्थित कार्यालय में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी व नवागत प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आरती सिंह ने कहा कि अभी तक महाकुम्भ मे 13 अखाड़े थे, लेकिन पांच हज़ार वर्ष मे आज तक कभी क्षत्रियों का अखाडा नहीं था।
अथक प्रयास के बाद पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाडा होगा यह हम क्षत्रिय समाज के लिए गौरव का विषय है। विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माधवी अधिवक्ता हाईकोर्ट, विजय चौहान, शिववीर सिंह, अनिल सिंह, नंदू, आजाद, अजय विक्रम सिंह एलएन सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, केशवदेव जी सिसोदियाजी किशन सिंह, अमर जीत सिंह विशेन, अमित सिंहकरणी सेना जिला अध्यक्ष, अमरजीत सिंह चौहान, डॉ साहब वरिष्ठ समाजिक बंधु व अन्य सहयोगी मित्र गण नागरिक गण मौजूद रहे! अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रिय श्रद्धालु ऐतिहासिक क्षण का लाभ लेने अवश्य पहुचेंगे ऐसी आशा है।

उत्तर प्रदेश धर्म लेटेस्ट खबरें