मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का उठाकर ना हो, समाजवादी पार्टी की चुनाव आयोग से मांग

मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का उठाकर ना हो, समाजवादी पार्टी की चुनाव आयोग से मांग

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है. अखिलेश यादव की पार्टी ने चिट्ठी में EC से मांग की है कि वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए.

सपा ने EC को लिखे अपने पत्र में कहा,'महिलाएं अगर बुर्का पहनकर वोटिंग करें तो पुलिस हस्तछेप न करे. मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने को लेकर वह डरी हुई हैं. ऐसे में वह मतदान नहीं कर पाती हैं.'

'नकाब हटाने को लेकर भयभीत'

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटिंग के दौरान पुलिस के पास वोटर का पहचान पत्र जांच करने का अधिकार न हो. क्योंकि मुस्लिम वोटर पुलिस के नकाब हटाने को लेकर भयभीत हैं.

भाजपा करती आई है इसका विरोध

सपा की इस मांग से सियासी घमासान मच सकता है. क्योंकि बीजेपी कई मौकों पर बुर्काधारी महिला वोटर्स की जांच की मांग करती आई है. दिल्ली की 7 सीटों पर इस बार हुए लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने भी ऐसी ही मांग की थी.

BJP दिल्ली यूनिट ने की थी अलग मांग

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली BJP का एक प्रतिनिधमंडल, जिसमें विधायक अजय महावर, मोहन सिंह विष्ट, प्रदेशमंत्री किशन शर्मा, वकील नीरज गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था. इसमें मांग की गई थी कि मतदान वाले दिन दिल्ली में जो भी बुर्का पहनकर या मुंह पर मास्क लगाकर मतदान करने आए, उसकी पूरी जांच के बाद ही वोट डालने दिया जाए. महिला अधिकारी या महिला पुलिस उनका चेहरा चैक करे.

इन सीटों पर कल होना है चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.

 

उत्तर प्रदेश