MY SECRET NEWS

थाईलैंड
आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं? बच्चे हों या बड़े, गर्मी में ठंडी मिठास का मजा सब लेना चाहते हैं। लेकिन सोचिए, अगर आपकी आइसक्रीम में ठंडे-ठंडे क्रीम और फ्लेवर के साथ एक सांप भी हो तो? सुनकर ही रूह कांप जाए, लेकिन थाईलैंड में एक युवक के साथ सच में ऐसा हुआ।

थाईलैंड के मुवांग रट्चाबुरी इलाके के रहने वाले रेबान नक्लियांगबून नामक युवक ने एक दुकान से ब्लैक बीन आइस फ्रूट खरीदी, जो वहां के लोगों में बेहद मशहूर है। लेकिन जब उसने अपनी आइसक्रीम खोली, तो उसकी रूह कांप गई। अंदर एक असली सांप जमी हुई हालत में मौजूद था।

ये कोई साधारण सांप नहीं था, बल्कि गोल्डन ट्री स्नेक था, जिसकी लंबाई आमतौर पर 70 से 130 सेंटीमीटर तक होती है। हालांकि, आइसक्रीम में जमी हुई इस सांप की लंबाई 20 से 40 सेंटीमीटर ही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई सांप का बच्चा होगा।

सोशल मीडिया पर जब इस घटना की तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोग दंग रह गए। वायरल हो रही तस्वीर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने इसे फ्री प्रोटीन सप्लीमेंट बताया, तो कुछ ने सड़क किनारे मिलने वाले खाने को लेकर चेतावनी दी। एक यूजर ने मज़ाक में कहा, “चिंता मत करो, सांप पहले ही जम चुका होगा!”

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0