मुंबई,
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के एक गाना में 500 से ज्यादा डांसर्स के साथ नजर आ सकते हैं। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीन हाल हीं में रिलीज हुआ है।
कहा जा रहा है कि जोहरा जबीं के बाद अब मेकर्स एक और धमाकेदार गाने को फिल्म में जोड़ने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने की शूटिंग काफी बड़े लेवल पर की गई है, जिसके लिये 500 से ज्यादा ट्रेंड डांसर टर्की से बुलाए गए हैं। यह गाना काफी जबरदस्त होने वाला है, जो फिल्म का अंतिम गाना होगा। कहा जा रहा है कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस गाने में काफी शानदार विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है।इस गाने में कमाल की कोरियोग्राफी भी देखने को मिलने वाली है। उम्मीद है कि इतने बड़े पैमाने पर फिल्माया गया आखिरी गाना दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। गौरतलब है कि सलमान खान आगामी ईद पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें