पंचायत पेसा मोबिलाईजर का मानदेय वृद्धि का आदेश के संबंध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा 

पंचायत पेसा मोबिलाईजर का मानदेय वृद्धि का आदेश के संबंध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा 

A memorandum was submitted to His Excellency the Governor regarding the order of increase in honorarium of Panchayat Pesa Mobilizer 

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। पंचायत पेसा मोबिलाईजर का मानदेय वृद्धि को लेकर आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा,वहीं दिनेश पोरवाल प्रदेश महामंत्री ने हमें बताया कि,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दीपावली की पूर्व 24 अक्टूबर 2024 को मानदेय की वृद्धि, 4000 रुपया से बढ़ाकर 8000 रुपया करने की घोषणा की थी,जो कि मध्यप्रदेश सरकार के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में शामिल था,मुख्यमंत्री की घोषणा से सभी पेसा मोबिलाईजरों मैं हर्षोल्लास का माहौल था,लेकिन घोषणा के बाद आज दिनांक तक पंचायत राज संचनालय

भोपाल से विधिवक्त आदेश जारी नहीं होने के कारण,पेसा मोबिलाईजरों मैं निराशा हो रही है,इसके पूर्व भी अनेकों बार ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया,परन्तु सरकार ने अभी तक आदेश जारी नहीं किए हैं,जिससे परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है,वहीं क्षमा दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता ने हमें बताया कि, मुख्यमंत्री लाडली बेहना को तो पैसा दे रहे हैं, यह अच्छी पहल है,परंतु हम भी तो बहन हैं,हम लोग दिन रात काम करने के बाद भी,हमारा मानदेय 4000 ही है,इतनी कम रकम में हम अपने बच्चों का भविष्य कैसे सवारेंगे,

वही मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि,प्रदेश की लाडली बहनों की तरह,हमें भी अपनी बहन माने और हमारा मानदेय में वृद्धि करें,साथ ही पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश जनजाति क्षेत्र 20 जिला 89 ब्लॉक के उपेन्द्र कुमार कुढ़ापे प्रदेश सचिव, दिनेश पोरवाल प्रदेश महामंत्री, नीतू अखाड़े प्रदेश कोषाध्यक्ष, क्षमा दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता, पिंकी डावर धार एवं सभी जिला प्रतिनिधि मंडल सदस्य ईमान कलेश अलीराजपुर, मनोज कुमार धुर्वे मंडला, अंतराम धुर्वे मंडला, रायमल बरडे बड़वानी, शांति लाल नरगावे बड़वानी, राकेश भूगवाड़े बड़वानी, रामनरेश शहडोल, दीप परते नर्मदापुरम, हुमजी गांमड रतलाम, एवं प्रदेश एवं जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें