Aam Aadmi Party official Engineer Naveen Kumar Agarwal made the allegation
नगरपालिका की निष्क्रियता के कारन पेड़ो की अवैध कटाई चरम पर
- सवाल – क्या नगरपालिका ने रोड में न आने वाले वृक्ष भी काटने का ठेकेदार को खुला न्योता दिया ?
नीमच। एक और जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं सत्तापक्ष प्रचार-प्रसार पर एक पेड़ मां के नाम से करोड़ो रूपये खर्च कर अखबारों की सुर्खिया बटोरते है। दूसरी ओर विकास के नाम पर सेंकडो पेड़ मात्र नगरपालिका की घोर लापरवाही के चलते ग्रीन बेल्टों में सड़क निर्माण से बहार होने पर भी काट जा रहे है। नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी एवं एमपीआरडीसी के इंजीनियर भी चिर निंद्रा में सो रहे है। लगता है जैसे एमपीआरडीसी के अधिकारियो कर्मचारियों को मात्र भुगतान के दिन से मतलब है। चाहे ठेकेदार पर्यावरण का कितना भी नुकसान करे उसे कोई मतलब नहीं उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने नगरपालिका एवं एमपीआरडीसी पर तंज कसा है।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में डूंगलावदा फंटे से लेकर भाटखेड़ा फंटे तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। सड़क निर्माण में आने वाली जगह के अलावा भी वर्षो पुराने पेड़ो की अंधाधुंध कटाई कर पर्वावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। फिर भी आज तक कभी भी किसी भी इंजीनियर को सड़क निर्माण के दौरान निर्माण स्थल पर नहीं देखा गया है। ठेकेदार अपनी मनमर्जी से जंहा देखो वंहा पेड़ो की अवैध कटाई कर रहा है और पर्यावरण को असंतुलित कर रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नगरपलिका क्षेत्र में भी पेड़ो की कटाई हो रही है और नगरपालिका मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है। न ही नगरपालिका के जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के दौरान पेड़ो की अवैध कटाई पर संज्ञान ले रहे है जिससे लगता है की ठेकेदार, एमपीआरडीसी एवं नगरपलिका पूर्णरूपेण गठजोड़ बनाकर उक्त सड़क का निर्माण कर पेड़ो की बलि दे रही है।
अग्रवाल ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम और हजारो पेड़ एमपीआरडीसी एवं नगरपलिका के संरक्षण के चलते ठेकेदार के नाम कर दिए गए है। जिसके कारन ठेकेदार सड़क निर्माण में न आने वाले पेड़ो की भी अवैध कटाई कर रहा है और कटे गए पेड़ो की लकडिया कहा गईं, वो किसी को मालूम नहीं। सिर्फ दिखावे के लिए कुछ लकडिया सड़क किनारे दिखाई दे रही है बाकि सब की सब भ्रस्टाचार की भें चढ़ गई है? नगरपलिका क्षेत्र में मेस्सी फर्गुसन चौराहे पर देखा जा सकता है। जंहा रोड निर्माण के दौरान सड़क निर्माण में न आने पर भी दस दस फ़ीट दूर टेक के वृक्षों को काट दिया गया है। इस अवैध कटाई के फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की किस प्रकार से पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। क्या नगरपालिका, प्रशासनिक अधिकारी एवं एमपीआरडीसी इस और संज्ञान लेंगी या ठेकेदार की मनमर्जी चलती रहेंगी और पेड़ो की अवैध कटाई जारी रहेंगी ?

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र











