Samriddhi Krishi Yantra Agriculture made easier with the efforts of MS Enterprises
- समृद्धि कृषि यंत्र से किसान होंगे समृद्ध, कम पूंजी में खरीदें बेस्ट इम्प्लीमेंट
- किसान होंगे खुशहाल, तो देश की होगी तरक्की
भोपाल (ब्यूरो चीफ)। राजधानी भोपाल के बायपास रोड मीणा चौराहा साहू मार्केट के सामने एमएस एंटरप्राइजेज किसानों के लिए बड़ा तोहफा लाया है। एमएस इंटरप्राइजेज के समृद्धि किसान यंत्र से अब कृषि करना और आसान हो गया है।

एमएस एंटरप्राइजेज किसान भाइयों के लिए ऐसे कृषि यंत्र बना रही है, जो क्वालिटी में दमदार और मजबूत हैं। जो कृषि के लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं। एमएस एंटरप्राइजेज का खुद का कारखाना हेै, जिसको आईएसओ ने मान्यता दी है।

जहां प्रशिक्षित कारीगर आधुनिक तकनीकि आधारित अंतराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड अपोलो और सेल आयरन से कृषि तैयार करते हैं। कंपनी के संचालक शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि जब से कंपनी ने कृषि यंत्र बनाने की दिशा में कदम रखा, तब से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई।

सभी किसान कृषि यंत्र से अपनी कृषि को समृद्ध कर अपने आपको आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहे हैं। सभी इंप्लीमेंट किसानों की जरूरत के मुताबिक बनाए जाते हैं। शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि एमएस एंटरप्राइजेज किसानों के लिए मुख्य रूप से कल्टीवेटर, बलराम कल्टीवेटर, रोटो कल्टीवेटर, ट्रिजर, ट्रॉली्र डोजर, बंड फारमर आदि यह सभी इंप्लीमेंट एमपी और पंजाप पैटर्न पर बनाए जाते हैं।

अभी एमएस एंटरप्राइजेज कृषि के लिए जमीन तैयार करने यानि मिट्टी की खोक वैज्ञानिक रूप से तैयार करते हैं। जब कृषि समृद्ध होगी तो किसान भी आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा। कंपनी ने किसानों से वादा किया है कि हम ऐसे कृषि यंत्र बनाएंगे कि खेती को लाभ का धंधा बनाने से कोई रोक नहीं सकता है।

आगे भी एमएस एंटरप्राइजेज अपने स्वयं के बनाए सीड्रिल की टेस्टिंग कर रहा है, जो जल्द ही किसानों को उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी ने अभी तक जितने भी यंत्र बनाए हैं, उन सभी की कम से कम 3 सीजन टेस्टिंग हैं, उसके बाद भी किसानों को विक्रय के लिए देते हैं।

किसानों का जबरदस्त हमारे कृषि यंत्रों की ओर दिखाई दे रहा है। शिवम विश्वकर्मा ने किसान भाइयों से आग्रह है कि आप थोड़े से पैसे बचाकर कच्चे लोहे के यंत्र मत घर ले जाइए।

आप एमएस एंटरप्राइजेज से समृद्धि किसान यंत्र खरीदिए, आपको 90 दिनों की फुल गारंटी मिलेगी। हमारा उद्देश्य धंधा करना नहीं, बल्कि किसान को समृद्धि कृषि यंत्र से समृद्ध बनाना है। जब किसान समृद्ध होगा, तो हम खुशहाल होंगे और हमारा देश भी आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें