विदिशा रोड सुखी सेवनिया पर अमूल्य आवास रेजिडेंशियल मेला 14,15,16 फरवरी तक रजिस्ट्री फ्री ।

विदिशा रोड सुखी सेवनिया पर अमूल्य आवास रेजिडेंशियल मेला 14,15,16 फरवरी तक रजिस्ट्री फ्री ।

Amulya Awas Residential Fair at Vidisha Road Sukhi Sewania, registry free till 14,15,16 February.

सुशील दामले ( संवाददाता )

भोपाल। राजधानी भोपाल के विदिशा रोड सुखी सेवनिया पर स्थित विशाल तीन दिवसीय आवास मेला अमूल्यम रेसीडेंशियल प्लांट एवं स्वतंत्र बंगलो की भव्य कॉलोनी का रविवार तक लगाया जा रहा है हेमंत काबसे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राइवेट और सरकारी बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही हमारी कॉलोनी में सभी प्रकार की परमिशन है पूर्ण रूप से वेद एवं स्वीकृत कॉलोनी है 

साथ ही कवर्ड  कैंपस 24 घंटे सिक्योरिटी ,पानी ,सीवेज, विद्युत की संपूर्ण व्यवस्था यहां के नागरिकों के लिए क्लब हाउस बच्चों के लिए अलग से पार्क एवं गेमिंग जोन साथ ही इस कॉलोनी में लंबी चौड़ी सड़के रहेगी जिससे आवा गमन मैं किसी प्रकार की परेशानी ना हो  इस कॉलोनी में निवास करने वाले किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो

इसके पूरे व्यापक इंतजाम किए गए हैं अगर आप इस आवास मेले में आकर प्लांट अभी बुक करवाते हैं तो सस्ते और  कम  दामों पर उपलब्ध हैं। सबसे बड़ी बात है कि तीन दिवसीय आवास मेले में यदि प्लाट बुक करते हैं तो तुरंत रजिस्ट्री वह भी फ्री। इससे पूर्व में भी अमूल्यम रेजिडेंशियल राजधानी भोपाल में कॉलोनी निर्माण के लिए जाना पहचाना नाम है उन्होंने सफलता के कई झंडे गाढ़ चुके है

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें