दागना कुप्रथा रोकने सीएमएचओ ने दिलाई शपथ
दागना कुप्रथा रोकने सीएमएचओ ने दिलाई शपथ सीएमएचओ ने दी कानूनी जानकारी कहा दागने पर 3 साल की सजा शहडोल शहडोल जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद,कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दागना कुप्रथा (आंकना) रोकने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल ने जनपद पंचायत बुढार के ग्राम झिरिया,रामपुर एवं बिछिया पहुंचकर महिलाओं को दागना कु प्रथा रोकने हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल द्वारा महिलाओं को समझाइए दी गई…