Ayodhyanagar Zone-2 Police Station took strict action against vehicle thieves, 01 e-rickshaw and 05 two-wheelers seized from 03 thieves including 02 juvenile delinquents
- पुलिस द्वारा 06 वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश।
- विगत दिनो क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटना पर डीसीपी जोन-2 के लगातार निर्देशन में गठित टीम ने चोर गिरोह को दबोचा।
- जब्त वाहन में अशोकागार्डन थाना क्षेत्र की 01 मोटर सायकिल भी शामिल।
- घटना में 01 ई-रिक्सा व 05 दोपहिया वाहन सहित लगभग 7 लाख रुपये का मसरुका बरामद।
- आरोपी चोरी की मोटर सायकिल से नंबर प्लेट बदलकर करते थे रैकी, मौका पाते ही देते थे घटना को अंजाम।
- आरोपी आँटो चालक अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर देता था घटना को अंजाम ।
- आरोपी आदतन अपराधी, जिसपर विभिन्न थानों मे नकबजनी व वाहन चोरी के है कई अपराध
भोपाल,ब्यूरो रिपोर्ट। नगरीय क्षेत्र भोपाल में वाहन चोरी तथा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों को पकडकर शतप्रतिशत बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँ संजय कुमार अग्रवाल के लगातार निर्देशन में अति.पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 03 वाहन चोर को पकडकर 06 वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुये लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण- फरियादी महेन्द्र राजपूत पिता चैन सिह राजपूत उम्र 22 साल नि म.न. 563 विजासन माई मंदिर के पास नरेला शंकरी अयोध्यानगर भोपाल ने रिपोर्ट की – दिनाक 22/04/2025 के रात्रि करीबन 10.00 बजे घर के बाहर बैटरी चलित आटो क्रमाक MP04-YA-4648 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसपर अपराध क्रं. 186/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। पूर्व में भी मो.सा. चोरी की घटना में पुलिस आरोपियों की तलाश पतारसी कर रही थी, इसी बीच इस घटना पर डीसीपी जोन-2 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर शीघ्रतिशीघ्र आरोपी पकडकर वाहन बरामद करने हेतु सख्त निर्देश दिये जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के फुटेज व तकनीकि साक्ष्य तथा मुखबीर तंत्र विकसित कर लगातार आरोपी की तलाश पतारसी की गई। लगातार प्रयास करने पर रूपनगर इन्ड्रस्ट्रियल एरिया से 03 संदिग्धो को चोरी हुआ इलेक्ट्रीक आटो के साथ पकडा, जिसमे आरोपी आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत पिता कृपाल राजपूत उम्र 20 साल नि. ग्राम सलामतपुर जिला रायसेन हाल नि. झुग्गी नं.295 रूपनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल एवं 02 विधि विरूध्द बालक होना पाये गये। पूछताछ तीनो ने थाना अयोध्यानगर के इलेक्ट्रिक आटो सहित 05 वाहन चोरी की तथा थाना अशोकागार्डन क्षेत्र की 01 वाहन चोरी की घटना स्वीकार की। तीनो से 01 आटो सहित 06 वाहन जप्त किये गये।
पुलिस कार्यवाही मे चोरी के प्रकरण एवं बरामद वाहन की जानकारी –
01. अप.क्र. 492/24 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त मो.सा. डीलक्स (थाना अशोकागार्डन)
02. अप.क्र. 91/25 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त मो.सा. पल्सर 150
03. अप.क्र. 144/25 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त मो.सा. एक्टिवा
04. अप.क्र. 145/25 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त मो.सा. पल्सर 150
05. अप.क्र. 186/25 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त ई-रिक्सा
06. अप.क्र. 190/25 धारा 303(2) बीएनएस में जप्त मो.सा. एक्सिस
कुल कीमती- 7 लाख रुपये लगभग
आरोपी – 1. आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत पिता कृपाल राजपूत उम्र 20 साल निवासी झुग्गी नं. 295 रूपनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल,
स्थाई पता- ग्राम सलामतपुर जिला रायसेन
शिक्षा- 03 वी पास
व्यवसाय- मजदूरी, आटो चालक।
आपराधिक रिकार्ड-
01. अप.क्र. 605/20 धारा 380, 457 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
02. अप.क्र. 492/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना अशोकागार्डन भोपाल
03. अप.क्र. 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
04. अप.क्र. 144/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
05. अप.क्र. 145/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
06. अप.क्र. 186/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
07. अप.क्र. 190/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
विधि विरूध्द बालक –
01. 16 वर्षीय, निवासी बडे चंबल अप्सरा शराब दुकान वाली गली ऐशबाग भोपाल,
शिक्षा- दूसरी, व्यवसाय- मजदूरी
02. 16 वर्षीय निवासी रुपनगर झूग्गी गोविन्दपुरा भोपाल
शिक्षा – पांचवी, व्यवसाय- मजदूरी
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, उनि. विजय सिंह, सउनि. अशोक सक्सेना, प्र.आऱ 1177 अमित व्यास, प्र.आर.3178 बृजेश सिंह, प्र.आर.885 कल्याण सिंह ,प्रआर. 2638 ,सुदीप राजपूत, प्र.आऱ.2307 दिनेश मिश्रा, आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया आर.3554 दिनेश चंदेल की सराहनीय भूमिका रही ।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र