MY SECRET NEWS

सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक  सिंगरौली  मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा तस्करी करनें वालों के विरुध्द कठोर कार्यवारी करनें हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सिंगरौली के.के. पांडेय, थाना प्रभारी बरगंवा राकेश साहू के मार्गदर्शन , उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में  गठित टीम द्वारा दिनांक 14/04/2025 को बरगंवा सिंगरौली रोड NH 39 कसर में लाल रंग की एक मारुति सुजुकी कार क्रमांक UP64AQ9690 में आरोपी नारेन्द्र कुमार बैश्य पिता शीतल प्रसाद बैश्य उम्र 32 वर्ष निवासी बरौहाटोला सुदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा तीन कुप्पो में कुल 180 लीटर डीजल का अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया । जिससे नारेन्द्र कुमार के कब्जे से डीजल एवं कार जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 285 भारतीय न्याय संहिता 3/7 आवश्यक वस्तु अधि. का मामला पंजीबध्द किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुध्द पूर्व में जिला सिंगरौली के विभिन्न थानों में डीजल तस्करी संबंधी मामले पंजीबध्द है । उपरोक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी बरगंवा निरी. राकेश साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे, प्र. आर. 253 उमेश विश्वकर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0