MY SECRET NEWS

भोपाल
 राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अब 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पहले यह मेला 29 दिसम्बर तक चलना था। शहरवासियों के साथ मेले में आए दुकानदारों, झूला और सर्कस संचालकों की मांग पर मेला समिति ने यह निर्णय लिया है।

भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोपाल शहरवासियों और व्यापारी बंधुओं की मांग पर मेल समिति ने 7 दिन और मेला बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब मेले का समापन 29 दिसम्बर की बजाय 5 जनवरी को किया जाएगा। यादव ने कहा कि शहरवासियों और व्यापारियों का लगातार सुझाव आ रहा था कि मेले को एक सप्ताह और बढ़ाकर 5 जनवरी तक किया जाए। ऐसे में शहरवासियों को दुकानदारों के सुझाव का स्वागत करते हुए मेले को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। इससे शहरवासियों को एक सप्ताह और घूमने फिरने, खरीदारी व मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।

मेला मंच पर रविवार को आयोजित बॉलीवुड नाइट में डेशी डियो बैंड ने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा और विशिष्ठ अतिथि नर्मदापुरम जिले से सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

राजाभोज के नाम पर होने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन
अध्यक्ष ने बताया कि राजभोज की नगरी में राजाभोज के नाम से होने वाले आयोजनों में प्रदेश में यह सबसे बड़ा आयोजन है। मेले में राजाभोज की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। छोटे-बड़े करीब 400 विभिन्न सामग्री के स्टाल लगाए गए हैं। यहां स्वागत द्वार, भव्य सांस्कृतिक मंच और टे्रडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है।

मेले का साल भर रहता है इंतजार
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में रोजाना 25 से 30 हजार लोग पहुंचते हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या डेढ़ से दो लाख तक पहुंच जाती है। मेला देखने राजधानी भोपाल के साथ ही रायसेन, विदिशा, सीहोर, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज सहित आसपास क्षेत्र से लोग परिवार सहित आते हैं। इस मेले का शहरवासियों को साल भर इंतजार रहता है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0