BJP leader’s daughter-in-law in trouble, job scam created problem in marksheet
- नौकरी की लालच में मार्कशीट से ‘खेल’,, अब हो गई बेरोजगार
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी बीजेपी नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष की बहू ने किया है। नेता की बहू ने नौकरी की लालच में अपने मार्कसीट में बड़ा खेल कर दिया। अब बेरोजगार हो गए हैं।
खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मार्कशीट से छेड़छाड़ कर 100 नंबर का हेर फेर करने के मामले में बीजेपी लीडर की बहू फंस गई हैं। फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने के मामले में गोगावां जनपद अध्यक्ष की बहू के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।गोगावा के थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि महिला व बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी साधना शर्मा ने शिकायत आवेदन दिया था। इस पर मनीषा मौर्य के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने संबंधी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की जांच के बाद मार्कशीट में हेरा फेरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
मार्कशीट से छेड़छाड़ की पुष्टि
सोलंकी ने बताया कि 2022 में मेरिट के आधार पर मनीषा मौर्य को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दी गयी थी। दो व्यक्तियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के चलते मनीषा की मार्कशीट की जांच करवाई गई। मार्कशीट को प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पुनासा (खंडवा) भेजा गया। प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में मार्कशीट से छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि की।
दूसरे को दी गई नौकरी
जांच में पाया गया कि नौकरी के आवेदन के दौरान मनीषा ने जो मार्कशीट दी थी, उसमें मूल मार्कशीट से 100 नंबर ज्यादा पाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी साधना शर्मा ने बताया कि हेरा फेरी की गड़बड़ी के बाद द्वितीय स्थान पर आए अभ्यर्थी को नौकरी दे दी गई थी। मनीषा गोगावा जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता गंगाबाई मंडलोई की बहू हैं। इस मामले में 13 महीने पूर्व भी प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन किसी वजह से आपत्तिकर्ता द्वारा ढील दिए जाने के चलते मनीषा फिर से नौकरी करने लग गई थी।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें