बीजेपी नेता की बहू पर गिर गई गाज , नौकरी का खेला मार्कशीट में झमेला

BJP leader’s daughter-in-law in trouble, job scam created problem in marksheet

  • नौकरी की लालच में मार्कशीट से ‘खेल’,, अब हो गई बेरोजगार

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी बीजेपी नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष की बहू ने किया है। नेता की बहू ने नौकरी की लालच में अपने मार्कसीट में बड़ा खेल कर दिया। अब बेरोजगार हो गए हैं।

खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मार्कशीट से छेड़छाड़ कर 100 नंबर का हेर फेर करने के मामले में बीजेपी लीडर की बहू फंस गई हैं। फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने के मामले में गोगावां जनपद अध्यक्ष की बहू के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।गोगावा के थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि महिला व बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी साधना शर्मा ने शिकायत आवेदन दिया था। इस पर मनीषा मौर्य के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने संबंधी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की जांच के बाद मार्कशीट में हेरा फेरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

BJP leader's daughter-in-law in trouble

मार्कशीट से छेड़छाड़ की पुष्टि

सोलंकी ने बताया कि 2022 में मेरिट के आधार पर मनीषा मौर्य को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दी गयी थी। दो व्यक्तियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के चलते मनीषा की मार्कशीट की जांच करवाई गई। मार्कशीट को प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पुनासा (खंडवा) भेजा गया। प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में मार्कशीट से छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि की।

दूसरे को दी गई नौकरी

जांच में पाया गया कि नौकरी के आवेदन के दौरान मनीषा ने जो मार्कशीट दी थी, उसमें मूल मार्कशीट से 100 नंबर ज्यादा पाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी साधना शर्मा ने बताया कि हेरा फेरी की गड़बड़ी के बाद द्वितीय स्थान पर आए अभ्यर्थी को नौकरी दे दी गई थी। मनीषा गोगावा जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता गंगाबाई मंडलोई की बहू हैं। इस मामले में 13 महीने पूर्व भी प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन किसी वजह से आपत्तिकर्ता द्वारा ढील दिए जाने के चलते मनीषा फिर से नौकरी करने लग गई थी।

खरगोन मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें