फोटो सेशन के दौरान बीच में आया BJP कार्यकर्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, वीडियो वायरल

फोटो सेशन के दौरान बीच में आया BJP कार्यकर्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, वीडियो वायरल

BJP worker came in between during photo session, former Union Minister kicked him, video goes viral

मुंबई ! महाराष्ट्र के जालना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे का एक कार्यकर्ता को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित कार्यकर्ता ने इस पर सफाई दी है.

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे हमेशा अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहते हैं. वीडियो सामने आने के बाद दानवे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रावसाहेब दानवे की जमकर आलोचना हो रही है.

घटना उस समय हुई जब पूर्व सांसद जालना विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार अर्जुन खोतकर से मिलने पहुंचे. इस दौरान जब दोनों नेताओं का फोटो सेशन चल रहा था, तभी कुछ कार्यकर्ता ने उनके साथ फोटो लेने की कोशिश की. इस दौरान दानवे ने कार्यकर्ता को लात मार दी.

कार्यकर्ता शेख अहमद ने दी सफाई


दानवे ने जिस कार्यकर्ता को लात मारी उसका नाम शेख अहमद है. शेख ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, “वह दानवे के तीस साल से दोस्त हैं. आज सुबह जो वीडियो वायरल हुआ है, वह गलत है. ऐसी कोई बात नहीं है. रावसाहेब दानवे की शर्ट फंसी हुई थी. मैं उनके पास खड़ा था और मैंने उनकी शर्ट उतारने की कोशिश की. दानवे साहब को कुछ समझ नहीं आया. हालांकि, लात मारने जैसी कोई बात नहीं हुई.”

बता दें कि दानवे पहले भी विवादों में रहे हैं. उनके खिलाफ 2016 में चुनाव के दौरान दिए गए बयान “घर आने वाली लक्ष्मी को मना मत करना” के लिए मामला दर्ज किया गया था.

जालना से सांसद रहे हैं दानवे


रावसाहेब दानवे भी जालना लोकसभा क्षेत्र से पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कल्याण काले ने उन्हें हराया. वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रबंधन समिति बनाई है. फिलहाल रावसाहेब दानवे इस समिति के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

महाराष्ट्र लेटेस्ट खबरें