सिवनी
मध्य प्रदेश में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में 4 वर्ष आयु के नर बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पेंच प्रबंधन जांच में जुटा है। बताया जा रहा है कि, शव चार से पांच दिन पुराना है। शुरुआती जांच में बाघ से इलाके के लिए हुए संघर्ष में घायल होने के बाद बाघ की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खामरीट बीट के कक्ष क्रमांक 630 में 4 वर्ष के नर बाघ का शव गश्ती दल को मिला है। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और बाघ का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार, शव दो से तीन दिन पुराना है। वहीं टीम को बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। साथ ही बाघ के शरीर में घाव के निशान भी मिले हैं। जिसे देख ऐसा लगता है जैसे मानो अन्य बाघ से टेरिटरी के लिए हुए संघर्ष में घायल होने के बाद बाघ की मौत हुई हो।
फिलहाल पेंच प्रबंधन ने बाघ के शव की पीएम रिपोर्ट के अनुसार जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद भी सामने आएगा कि बाघ की मौके किस कारण से हुई।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें