MY SECRET NEWS

फ्लोरिडा.
अमेरिका के फ्लोरिडा में हैरान कर देने वाले मामले में महिला ने अपने प्रेमी को खेल-खेल में सूटकेस में बंद कर दिया और वह सो गई। जब जागी तो आनन-फानन में उसने सूटकेस खोला तो अंदर प्रेमी की दम घुटकर मौत हो गई थी। चार साल बाद मामले में महिला को अदालत ने दोषी ठहराया है। पुलिस ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाए। वीडियो महिला के फोन से फिल्माए गए थे, जिसमें प्रेमी चिल्ला रहा था और सूटकेस खोलने की विनती कर रहा था, जवाब में प्रेमिका हंस रही थी।

आरोपी महिला का नाम सारा बूने है। पुलिस की बताई कहानी के अनुसार, 47 वर्ष की सारा ने कहा कि अपने प्रेमी और 42 वर्षीय जॉर्ज टोरेस जूनियर को खेल-खेल में सूटकेस में बंद कर दिया। इससे पहले दोनों कमरे में शराब पी रहे थे। ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, दंपति का मानना ​​​​था कि उन्होंने जमकर शराब पी और फिर तय किया एक अनोखा खेल खेला जाए। इसमें उन्होंने सूटकेस के अंदर पार्टनर को बंद करने का खेल तय किया।

जब सारा ने टोरेस को नीले सूटकेस में बंद किया तो उसने देखा कि उसके दो उंगलियां बाहर निकली हुई हैं। निश्चिंत होकर वो सो गई। जागने पर सारा ने टोरेस को सूटकेस के अंदर बेहोश पाया और तुरंत 911 पर कॉल किया। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो पाया कि टोरेस नीले सूटकेस के बगल में मरा पड़ा था। सारा ने शुरू में कहा कि उसे नहीं पता कि वो सूटकेस के अंदर कैसे फंस गया।

सूटकेस के अंदर से चिल्लाता रहा प्रेमी, हंसती रही प्रेमिका
मामले में पुलिस की तरफ से कोर्ट को वीडियो सौंपे गए। सबूतों में सारा के फोन पर मिले वीडियो से पता चला कि टोरेस सूटकेस के अंदर से बाहर निकलने की विनती करता रहा, लेकिन सारा जवाब में सिर्फ हंस रही थी। उसने कई बार टोरेस को झिड़का भी और सूटकेस से उसे खोलने पर तैयार नहीं हुई।

पुलिस ने हालांकि, इसका खुलासा नहीं किया कि सारा ने यह सब नशे की हालत में किया या जानबूझकर। वीडियो में टोरेस को यह कहते हुए सुना गया कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। जवाब में सारा उससे कहती है कि तुम्हे यही सजा मिलेगी, जब तुम मुझे धोखा देते हो तो मेरे साथ भी ऐसा ही होता है। 10 दिनों की सुनवाई के बाद जूरी ने बूने को दूसरे दर्जे की हत्या का दोषी पाया। जूरी ने बीते 25 अक्टूबर को मामले में महिला के खिलाफ फाइनल सुनवाई की। महिला को सजा का ऐलान आगामी 2 दिसंबर को किया जाएगा।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0