गंगा में गिरा ई-रिक्शा, दो बच्चे सहित बह रही महिला को युवक ने छलांग लगाकर बचाया
फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद में गंगा स्नान के बाद लौटते वक्त पैंटून पुल पर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट कर गंगा में गिर गया। उसमें सवार महिला और दो बच्चे गंगा में बह लगे। पीछे आ रहे एक युवक ने छलांग लगाकर महिला और बच्चों को बचा लिया। शहर कोतवाली के मोहल्ला पक्कापुल नाला सिम्तसुमाल निवासी राजाबाबू की बहन मनोरमा कानपुर से परिवार के साथ गंगा स्नान करने आईं थीं। वह सुबह गंगा स्नान करने के बाद ई-रिक्शा पर सवार होकर पैंटून पुल से पुरानी घटिया की ओर आ रही थीं। पुल पार करने के दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा गंगा के…