MY SECRET NEWS

डिस्काउंट ना देने पर एएसआई ने दुकानदार को दी धमकी, कहा- “सिंघम नाम है मेरा” दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी

ASI threatened the shopkeeper for not giving discount on crackers, said- “My name is Singham” should I make you celebrate Diwali within गुना। गुना पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई का पटाखा दुकानदार को धमकी दी। मामला फटाखा पर डिस्काउंट मांगने का है। एएसआई ने दुकानदार से कहा- सिंघम नाम है मेरा। अभी खुद की वर्दी फाड़ कर अंदर करा दूंगा, तेरी बैंड बजा दूंगा। एएसआई की इस धमकी का वीडियो भी सामने आया है। मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेश भदौरिया ने पटाखा विक्रेता से ज्यादा डिस्काउंट मांगा था। इस पर दुकानदार ने मना कर दिया। इसी दौरान गुस्साए सुरेश ने दुकानदार को धमकी दी।बता दें, शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा था। दीपावली के दिन यहां काफी भीड़ थी। शाम होते-होते दुकानदारों ने भी अतिरिक्त डिस्काउंट देना शुरू कर दिया था। इसी दौरान सुरेश भदौरिया पटाखा बाजार में आतिशबाजी लेने पहुंचे। दुकानदार ने सभी ग्राहकों के बराबर डिस्काउंट उन्हें भी दिया, लेकिन सुरेश ने कहा कि वह तो स्टाफ के आदमी हैं, इसलिए ज्यादा डिस्काउंट दो। दुकानदार ने उनसे कहा, सभी को इतना ही डिस्काउंट दे रहे हैं, जितना ज्यादा हो सकता था, उतना कर दिया है। बाकी आप बता दो।दुकानदार ने ज्यादा डिस्काउंट देने से मना किया तो एएसआई ने मैदान में खड़े होकर धमकी दी।धमकी देकर कहा- दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी एएसआई सुरेश भड़क गए और दुकानदार को गालियां देना शुरू कर दिया। वीडियो में वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। ASI बोल रहे हैं कि वो दूसरे पुलिस वाले होते होंगे, जो फ्री का खाते हैं। पैसा देकर सामन खरीदता हूं। सुरेश ने पुलिस वालों को गालियां देते और अपशब्द कहते हुए कहा कि वो और पुलिसवाले होंगे जो पैसे फ्री में सामान लेते हैं। सिंघम मेरा नाम है। कोई भी कह सकता इस जिले के अंदर पैसा देकर लेता हूं, लेकिन बात करने की तमीज सीख ले तू। दिवाली है इसलिए ज्यादा नहीं बोल रहा हूं।आगे वह कह रहे हैं कि बस तीन मिनट लगेंगे तीन। सिंघम नाम है मेरा। बोल- अभी भीतर करा दूं, बोल वर्दी फाड़ता हूं अभी हाल, तेरी बैंड बजा दूं। बोल दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी। अभी हाल मजा चखाता हूं। इस मामले में ASI का पक्ष जाने के लिए कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा। ASI के वीडियो वाले मामले में SP संजीव कुमार सिंहा ने कहा कि वीडियो आए हैं। जांच करा रहे हैं। वेरिफाई कर रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 114

जिस जमीन पर बैठकर विधायक जयवर्धन ने सुनी महिलाओं की समस्याएं, वहाँ लगेगा टीनशेड

A teen shed will be set up on the land where MLA Jaivardhan sat and listened to the problems of women.

A teen shed will be set up on the land where MLA Jaivardhan sat and listened to the problems of women.