आबकारी संरक्षण में नियमों को ताक पर रख ठेकेदार गांव,गांव विक्रय कर रहा अवैध शराब, सूचना पर पुलिस ने पकड़ी शराब रतेडा ढाबे पर उतार रहे थे अवैध शराब , मामला हुआ दर्ज ।
Ignoring the rules of excise protection, the contractor is selling illegal liquor from village to village हरिप्रसाद गोहेआमला। बीते दिनों मध्य प्रदेश शासन पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान चलाया गया। विभाग की मंशा थी की प्रदेश भर में नशा मुक्त अभियान की अलख जगे एवं नशे के विरुद्ध चलाई गई यह मुहिम सार्थक हो लेकिन चंद दिनों में ही अभियान को भुलाने में अवैध शराब कारोबारी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बतादे बैतूल जिले के थाना आमला क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों, कस्बों से लेकर मंजरे टोले तक ठेकेदार द्वारा अवैध शराब पहुंचाई जा रही हे। जिस बात का खुलासा मंगलवार आदिवासी संगठन से जुड़े युवाओं ने मय अवैध शराब भरी पिकप गाड़ी को पकड़कर आमला पुलिस को सूचना दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को रंगे हाथों धर दबोच कर कार्यवाही सुनिश्चित की। पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों पर त्वरित बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है ।वहीं जिम्मेदार आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते शराब ठेका कर्मी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है । बतादे बावजूद जिम्मेदार आबकारी विभाग सब जानकर भी मूकदर्शक बना हुआ है। क्या यही है नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान ? जिस बात की आमला में चर्चा आम है । मिली जानकारी अनुसार आमला कंपोजिट शराब दुकान में लायसेंसी ठेकेदार को बोड़खी, बसस्टैंड एवं बस्ती क्षेत्र की दुकानों पर नियमानुसार शराब विक्रय करना हे बावजूद आबकारी नियमों को दरकिनार कर नियुक्त मैनेजर सुनील शर्मा के माध्यम से आमला में अवैध शराब विक्रय की जा रही हे। जो नियम विरुद्ध हे । गौरतलब हो की ठेका शराब मैनेजर के निर्देश पर मंगलवार ठेकेदार के दो कर्मचारी अंचल के ग्रामों में दिन दहाड़े सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी क्रमांक mh 31ea 18 52 से अंचल के विभिन्न ग्रामों में अवैध शराब खपाने निकले थे जिन्हें आदिवासी संगठन से जुड़े युवाओं ने पहले तो रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके तो उनका पीछा किया । तो गाड़ी उन्हें रतेडा स्थित एक ढाबे में खड़ी मिली । प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार उस गाड़ी में दो लोग बैठे थे जो शराब की पेटी गाड़ी से उतरकरकर ढाबे पर रख रहे थे युवाओं द्वारा उनसे पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः शिवराम यादव, निवासी मालेगांव, संजय राठौर निवासी आमला होना बताया। जिनसे अवैध शराब क्षेत्र में विक्रय संबंधित कागजात पूछे जाने पर उन्होंने कागजात नहीं होना बताया। और कहा हम दोनों कर्मचारी हैं हम मैनेजर के माध्यम से शराब लेकर आए हैं। जिस बात की सूचना आदिवासी संगठन से जुड़े युवाओं ने थाना आमला को दी जिस पर नवागत थाना प्रभारी राजेश सातंनकर के निर्देश पर पुलिस बल ने त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में लेकर बुलेरो गाड़ी को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 ,(२) की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। फरियादी के बताए अनुसार पुलिस द्वारा हम लोगों के साथ दोनों लोगों और बुलेरो गाड़ी में भरी अवैध शराब को लेकर थाने आए। जहां मिली अवैध शराब को उतरकर गिनती की गई जिसमें बियर केन 54 नग 500 ml कुल 27 लीटर,8640 रुपए, लीमाउंट बियर सीसी 72 नग 650 ml 46.8 लीटर कीमत 13680 सफेद पाव 175 नग 180 ml 31.5 लीटर कीमत 15750रुपए, ऑफिसर्स च्वाइस पाव अंग्रेजी शराब 54 नग 180 ml 9.720 ml कीमत 10260 रुपए ऑफिसर्स च्वाइस पाव अंग्रेजी शराब 36 नग 90 ml 3.240लीटर कीमत 3600 रुपए 8 पीएम क्वाटर 12 नग 180 ml 2.160 लीटर कीमत 2400रुपए लाल देशी मदिरा पाव 50 नग 180 ml 9 लीटर कीमत 5000 रुपए , एम दी रम क्वाटर 18 नग 180ml 3.240 लीटर कीमत 3420 रुपए एमडी विस्की क्वाटर 06 नग 180 ml 1.080लीटर कीमत 1500 रुपए की कुल 1.33.74 लीटर कीमत 64250 रुपए की गाड़ी में रखी अवैध शराब पाई गई। जिसको मेरे साथी अनिल उईके निवासी मोआरिया , राजेश, उइके, निवासी मोरडोंगरी के समक्ष के समक्ष उप निरिक्षक दया शंकर पठारिया द्वारा बुलेरो गाड़ी जप्त की गई, वहीं शिवराम यादव और संजय राठौर को अवैध रूप से शराब को जिप से भरकर देहात में बेचने के लिए आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 का दंडनीय अपराध पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन्होंने क्या कहारतेड़ा ग्राम में शराब ठेकेदार की गाड़ी में अवैध शराब मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना आमला को दी थी जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हे । राजेश सातनकर नगर निरीक्षक थाना आमला Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 234