समांथा ने तलाक के बाद मिटाई शादी की निशानी, एंगेजमेंट रिंग को बनाया पेंडेंट?
सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से करीब 4 साल पहले तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस के लिए वो दौर काफी कठिन था, हालांकि अब हसीना अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. तलाक के बाद हसीना ने अपने वेडिंग गाउन को काटकर शॉर्ट ड्रेस में बदल दिया था. वहीं, अब सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि हसीना ने नागा चैतन्य की एक और निशानी को मिटा दिया है. वहीं, हसीना अब उसका एक अलग तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. चलिए जानते हैं क्या है वो चीज. सामंथा ने मिटाई नागा की ये निशानी दरअसल,…