आनंद महिंद्रा ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के पांचवे हीरो ‘बुज्जी’ की सवारी की
मुंबई, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने 'कल्कि 2898 एडी' के पांचवे हीरो 'बुज्जी' की सवारी की है। आगामी विज्ञान कथा महाकाव्य 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने हाल ही में हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में भविष्य के वाहन 'बुज्जी' का अनावरण किया, जो फिल्म के पांचवें और अंतिम नायक हैं। बुज्जी इस फिल्म में प्रभास के किरदार भैरवा का सबसे अच्छा दोस्त है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर 'कल्कि 2898 एडी' के निर्देशक नाग अश्विन और 'बुज्जी' के लिए उनके दृष्टिकोण की काफी प्रशंसा की थी। आनंद महिंद्रा अब आखिरकार 'बुज्जी' से मिल चुके हैं। 'बुज्जी'…