बर्फीली हवा से फिर ठिठुरा एमपी; भोपाल-सागर समेत 7 जिलों में आज कोल्ड-डे: इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में कोहरा
MP shivered again due to icy winds; Cold day today in 7 districts including Bhopal-Sagar: Fog in Indore, Ujjain, Gwalior-Chambal नर्मदापुरम में सुबह कोहरा छाया रहा। ठंडक महसूस की गई। भोपाल । मध्यप्रदेश एक बार फिर बर्फीली हवा से ठिठुर गया है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। यहां दिन का पारा 23 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। शनिवार को भोपाल, सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट है। प्रदेश के आधे हिस्से में सुबह मध्यम से घना कोहरा रहा। प्रदेश में उत्तरी हवा आ रही है। इससे ठिठुरन…