भोपाल में देश का पहला ग्रीनरी बस स्टॉप हुआ लॉन्च
Country's first greenery bus stop launched in Bhopal भोपाल। देश के पहले ग्रीनरी से निर्मित बस स्टॉप का भव्य लोकार्पण महापौर मालती राय ने रेतघाट चौराहे, कुदसिया पार्क के निकट किया। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा निर्मित यह अनोखा बस स्टॉप पर्यावरण संरक्षण और शहर की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। ग्रीनरी बस स्टॉप की खासियत ये की इसको स्टील स्ट्रक्चर पर डिजाइन किया गया है, बस स्टॉप हरियाली से सुसज्जित है। पर्यावरण के अनुकूल निर्माण, जिससे शहर में हरित क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा, जो इसे रात में भी खूबसूरत बनाए रखेगा। देश में…