Chhatarpur: Case of corruption in PM Awas Yojana: ADEO accused of taking bribe; Demand for action from Collector
छतरपुर । ग्राम पंचायत बगौता में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि एडीईओ रागिनी पटेल प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के सर्वे में गड़बड़ी कर रही हैं। पात्र लोगों को लाभार्थी सूची में शामिल करने के लिए पैसों की मांग की जा रही है। ग्रामीण अमर रैकवार के अनुसार, एडीईओ का भाई भी इस काम में शामिल है। जो लोग पैसे देते हैं, केवल उन्हीं के नाम लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं।
शिकायत में बताया गया कि गांव में करीब 500 परिवार आवास योजना के पात्र हैं। लेकिन एडीईओ ने कई ऐसे लोगों के नाम सूची में जोड़ दिए हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर एडीईओ के भाई द्वारा धमकी दी जाती है। एडीईओ लोगों के फोन तक नहीं उठातीं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से एडीईओ को हटाने और मामले की जांच कराने की मांग की है। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का सर्वे किया जा रहा है और इसकी जांच प्रक्रिया चल रही है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें